कोर्ट ने फरार सपा नेता के खिलाफ जारी किया NBW वारंट, पुलिस को भी लगाई फटकार

चकेरी के जाजमऊ में अवैध बिल्डिंग गिरने के मामले में फरार चल रहे सपा नेता के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) वांरट जारी कर दिया। सीएमएम कोर्ट ने सोमवार को मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई है।

Update:2017-03-06 15:49 IST

कानपुर : चकेरी के जाजमऊ में अवैध बिल्डिंग गिरने के मामले में फरार चल रहे सपा नेता के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) वांरट जारी कर दिया। सीएमएम कोर्ट ने सोमवार को मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई है।

फरवरी महीने की 1 तारीख को सपा नेता महताब आलम की अवैध बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग गिरने के दौरान काम कर रहे सैकड़ों मजदूर दब गए। इस दर्दनाक हादसे में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई। जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए थे।

पुलिस की तलाश जारी

-इस हादसे के बाद से सपा नेता फरार चल रहा है।

-लगातार पुलिस फरार आरोपी की तलाश तो दूर, लोकेशन की जानकारी भी नहीं जुटा सका।

-इस मामले में सीएमएम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए फरार सपा नेता के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया।

-कोर्ट ने मामले में चकेरी पुलिस की कार्यशैली पर भी आपत्ति जताते हुए जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किए जाने को हिदायत दी है।

Tags:    

Similar News