CM योगी के घर से कांग्रेस पार्टी हुई बेघर, न्यायालय ने खाली कराया दफ्तर

केंद्र और प्रदेश की सत्ता से वर्षों से महरूम कांग्रेस पार्टी आज जिले में भी बेघर हो गई है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आते ही गोरखपुर के विजय चौक स्थित कांग्रेस पार्टी के दफ्तर को न्यायालय के आदेश पर आज मंगलवार (4 अप्रैल) को खाली करवा दिया गया।;

Update:2017-04-04 18:17 IST

गोरखपुर: प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही जहां आम आदमी अच्छे दिनों की कल्पना कर रहा हैं, तो वही कुछ लोगों के लिए बुरा वक्त भी साबित हो रहा है। सीएम आदित्यनाथ योगी के शहर गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर को खाली कराने के निर्देश दिए गए।

गोरखपुर के विजय चौक स्थित कांग्रेस पार्टी के दफ्तर को न्यायालय के आदेश पर आज मंगलवार (4 अप्रैल) को खाली करवा दिया गया। पिछले कई दशकों से किराए के मकान में चल रहा था कांग्रेस पार्टी का दफ्तर।

आगे की स्लाइ में पढ़ें पूरी खबर...

क्या है मामला?

-बताया जाता है कि विजय चौक निवासी लक्ष्मणदास के मकान में पिछले कई साल से कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चल रहा था।

-जिसे खाली करने के लिए मकान मालिक ने कई बार पार्टी नेताओं से निवेदन भी किया था, लेकिन नेताओं ने उनकी बात अनसुनी कर मकान खाली नहीं किया।

-अपने मकान पर कब्जे को लेकर मकान मालिक ने कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था।

-इस दौरान कांग्रेस पार्टी किराए की राशि प्रतिमाह कोर्ट में जमा करती रही।

-मकान मालिक को इस केस पर कोर्ट से हरी झंडी मिल गई, जिसकें बाद पार्टी कार्यालय को खाली करा दिया गया।

-कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सैयद जमाल ने कहा कि मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो गलत है।

-उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में था और आज अवकाश के दिन पार्टी कार्यालय को खाली कराया जाना अनुचित है।

Tags:    

Similar News