Covid Vaccination In UP: 6 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला पहला राज्य बना यूपी
Covid Vaccination In UP: उत्तर प्रदेश देश में 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाने वाला पहला राज्य है।;
Covid Vaccination In UP: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि कल 23,67,468 वैक्सीन की डोज लगायी गई। पहली डोज 5,07,22,629 तथा दूसरी डोज 94,27,421 लगायी गयी। अब तक कुल 6,01,50,050 डोज लगायी गयी हैं। उत्तर प्रदेश देश में 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाने वाला पहला राज्य है।
उन्होंने बताया कि 3टी के कारण ही 30 अप्रैल के एक्टिव मामले 3,10,783 से घटकर मात्र 420 हो गये है तथा 30 अप्रैल के प्रतिदिन कोविड केस 38 हजार से घटकर 27 हो गये है। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाने वाला देश में पहला राज्य है।
कैसे नियंत्रित हो पाई कोरोना की दूसरी लहर?
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए आशिंक कोरोना कर्फ्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग सेें कोरोना संक्रमण में निरन्तर कमी आ रही है। प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कोविड-19 टेस्टिंग तथा टीकाकरण मे देश में प्रथम है। सर्विलांस के माध्यम से उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से अब तक लगभग 17.24 करोड़ से अधिक लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 1,83,270 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,94,67,980 सैम्पल की जांच की गयी है।
यूपी में सामने आए 27 नए मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 24 लोग तथा अब तक 16,85,785 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 420 एक्टिव मामले हैं तथा 304 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।