Covid19 Vaccination: यूपी में वैक्सीनेशन साढ़े 6 करोड़ पार, बीते 24 घंटें में मिले 22 नए मामले
Covid19 Vaccination in UP: यूपी में बीते 24 घंटे में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक 16.86 लाख लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।;
Covid19 Vaccination in UP: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने 18+ आयु के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन की दोनों डोज से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम योगी को अवगत कराया गया है कि प्रदेश के 16 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बिजनौर, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 345 है।
22 नए मामले आए सामने
मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया गया कि अब तक 7,10,73,105 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। 24 घंटे में 1,87,218 कोविड सैंपल की जांच की गई और 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 28 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16.86 लाख लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
बढ़े हुए मानदेय का हो भुगतान
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कोरोना काल में आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है। इनके बढ़े हुए मानदेय के अनुरूप भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।'
अवैध पार्किंग पर लगे रोक
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'प्रदेश के विभिन्न नगरीय व कस्बाई क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड संचालन की सूचनाएं मिल रही हैं। प्रत्येक दशा में इन गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। कहीं भी बिना वैध लाइसेंस धारक के किसी अन्य द्वारा पार्किंग स्टैंड के नाम पर वसूली न हो।'
टीकाकरण में यूपी नंबर-1
मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की संख्या का आंकड़ा 6.52 करोड़ के पार हो चुका है। विगत दिवस 9,76,703 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। कोविड से बचाव के लिए अब तक 5.84 करोड़ से अधिक नागरिकों ने सिंगल डोज प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी भी राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।