ग्वाल के बेटे को गोबर से दुर्गंध...प्रेमचंद की लाइनों के जरिए केशव का अखिलेश पर पलटवार

Keshav Maurya on Akhilesh Yadav: सपा नेता अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गन्ध वाले बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। जिसे लेकर केशव प्रसाद मौर्या ने जमकर निशाना साधा है।;

Update:2025-03-27 13:02 IST

Keshav Maurya on Akhilesh Yadav

Keshav Maurya on Akhilesh Yadav: यूपी में बुधवार शाम को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। जिसके बाद से सपा लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है। करणी सेना के जिन कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के घर हमला किया था उनकी वीडियो खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि लगता है यूपी सरकार कोई और चला रहा है। इन सब बयानों के चलते यूपी में सियासत गरमा गई है।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए हमले की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने कल मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद से यूपी का सियासी पारा काफी हाई हो गया। अखिलेश यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा वाले दुर्गन्ध पसंद करते हैं इसीलिए गौशाला बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें सुगंध पसंद है इसीलिए हम इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।"

अखिलेश के बयान पर केशव मौर्या का पलटवार

अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गन्ध वाले बयान पर बीजेपी को उनके ऊपर चढ़ाई करने का मौका मिल गया है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स पर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कुछ लाइनों के जरिये अखिलेश यादव पर हमला बोला है। केशव मौर्या ने एक्स पर लिखा कि किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझ जाना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट गया है। उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा, “कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।”

इत्र पार्क के साथ इत्र घोटाला भी हो चुका है- बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा 

सपा प्रमुख के इस बयान के बाद बीजेपी के सभी नेता उनपर हमलावर हो रहे हैं। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इत्र पार्क बनाने के साथ साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।

Tags:    

Similar News