गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के विधायकों की क्रॉस वोटिंग को सपा-बसपा मुक्त प्रदेश की तरफ एक बड़ा कदम बताया है। योगी ने उड़ता पंजाब फिल्म के विरोध को भी जायज ठहराया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि पंजाब नशे की चपेट में है, लेकिन नशेड़ी को हीरो नहीं बनाया जाना चाहिए.
क्रॉस वोटिंग शुभ संकेत
-बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसपी-बीएसपी के विधायकों की बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग शुभ संकेत है।
-यह सपा-बसपा मुक्त प्रदेश बनाने की शुरुआत है क्योंकि डूबते जहाज से कूद कर हर कोई जान बचाना चाहता है।
-यह समाजवादी पार्टी के कुशासन और बीएसपी के भ्रष्ट शासन के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की अभिव्यक्ति है।
-योगी ने कहा कि गुंडाराज के खिलाफ जो भी बीजेपी में आना चाहे उसका स्वागत है।
उड़ता पंजाब का विरोध ठीक
-उड़ता पंजाब फिल्म के विरोध को उन्होंने यह कह कर उचित ठहराया कि कमाई के लिए फिल्म नहीं बनानी चाहिेए।
-फिल्म के नाम पर पूरे समाज या क्षेत्र विशेष को दोषी नही ठहरा सकते।
-योगी ने माना कि पंजाब में बडी संख्या में युवा नशे की चपेट में हैं, लेकिन हीरो बनाने के बजाय उनका सुधार होना चाहिये।
शंकराचार्य न बोलें ऐसा
-बीजेपी सांसद ने शंकराचार्य स्वरूपानंद के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी दलित प्रेमी नहीं है।
-यूपी के सीएम कैंडिडेट के तौर पर वरुण गांधी के ट्वीट पर योगी ने कहा कि इसका फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड करेगा।
-बिहार में नीलगायों के मारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों के नुकसान की भरपाई हो, लेकिन नीलगायों की हत्या पूरी तरह बंद होनी चाहिए।
-योगी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मीडिया से बात कर रहे थे।