जान पर खेलकर बचायी जान , क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ये कहानी

Update:2018-06-21 15:43 IST

बहराइच: जिले के कतर्निया वन्य प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में स्थित रमपुरवा फार्म से होकर बहने वाली नहर के किनारे शौच के लिए गये एक बुजुर्ग को नहर से निकले मगरमच्छ ने दबोच लिया। चीखपुकार सुनकर उधर से निकल रहे ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन किसी ने वृद्ध को बचाने की कोशिश नहीं की। इसी बीच वहां पर पहुंचे एक युवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुऐ बुजुर्ग को बचाने के लिये एक डंडा लेकर नहर में छलांग लगा दी। दस मिनट तक मगरमच्छ से लड़कर वो बुजुर्ग को उसके जबड़े से निकाल कर बाहर ले आया।

जान पर खेलकर बचायी जान , क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ये कहानी

यह भी पढ़ें .....पर्यटकों के स्वागत के लिए खुल गया कतर्नियाघाट अभ्यारण्य, उठाएं आप भी लुत्फ

युवक की जांबाजी को देखकर लोग दंग रह गये । इलाके के लोग युवक की बहादुरी की तारीफ करते हुये एक अंजान व्यक्ति के लिये अपनी जान जोखिम में डालने वाले को सलाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें .....बहराइच के कतर्नियाघाट में 16 घोंसलों से निकले 700 नन्हें घड़ियाल

ग्रामीण घायल बुजुर्ग को सीएचसी ले गए। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। युवक की बहादुरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुयी है। लोगों की जुबां पर युवक रामजन्म की बहादुरी के ही चर्चे हैं ।

Tags:    

Similar News