Cyclone Yaas: लखनऊ में मौसम का लुत्फ लेने मरीन ड्राइव पहुंचे लोग, पुलिस ने किया चालान
Lucknow: लखनऊ में हुई बारिश के चलते मौसम काफी सुहाना हो गया। जिसका लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे लोगों का पुलिस ने चालान किया।;
लोगों का चालान करती पुलिस (फोटो- Ashutosh Tripathi, Newstrack)
Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का असर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में देखने को मिला। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर कई जगहों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिली। साथ ही तेज हवाओं में राजधानी का मौसम सुहाना कर दिया। ऐसे में कई लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए गोमती नगर मरीन ड्राइव आए। जहां पर पुलिस ने लोगों का चालान कर दिया।
बता दें कि यूपी में फिलहाल कोरोना वायरस के चलते आंशिक कर्फ्यू लागू है और एक जून से यूपी को अनलॉक करने की तैयारी है।