रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर के घर बदमाशों का धावा, 9 लाख की डकैती

Update: 2016-07-26 19:16 GMT

लखनऊः राजधानी के ठाकुरगंज में मंगलवार रात 8 बजे रेलवे के रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर के घर बदमाश घुस आए। बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाया और करीब 9 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।

क्या है मामला?

-ठाकुरगंज थाना इलाके के मुसाहेब गंज के जीएल माथुर रोड पर सैयद आसिफ अब्बास रहते हैं।

-सैयद आसिफ अब्बास रेलवे के रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर हैं।

-घर पर आसिफ, उनकी पत्नी शबाना और बेटी अलीशा थे।

-अचानक 5 बदमाश घर में घुस आए, इनमें से 2 के हाथ में पिस्टल और 3 के पास चाकू थे।

घटनास्थल पर पीड़ितों से पूछताछ करती पुलिस

सबको बनाया बंधक

-बदमाशों ने शबाना के सिर पर पिस्टल की बट से वार किया।

-चीख सुनकर आसिफ अब्बास ऊपरी मंजिल से उतरे तो बदमाशों ने उन्हें भी गन प्वॉइंट पर ले लिया।

-आसिफ, शबाना और अलीशा को बंधक बनाकर बदमाश रकम और जेवरात लेकर फरार हो गए।

-पुलिस ने देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था।

-बताया जा रहा है कि पुलिस ये तय कर रही थी कि लूट में मामला दर्ज हो या डकैती में।

क्या है लूट और डकैती में अंतर?

-कानून के मुताबिक 5 से कम बदमाश होने पर लुटेरे माने जाते हैं।

-5 या ज्यादा बदमाश होने पर डकैती में मुकदमा दर्ज किया जाता है।

-सैयद आसिफ अब्बास के घर पहुंचे बदमाशों की तादाद 5 थी। इस हिसाब से ये डकैती का मामला बनता है।

Tags:    

Similar News