नवाबी नगरी में अब डेयरी अवेयरनेस ड्राइव, इन जगहों से होकर गुजरा रथ

नवाबी नगरी के लोगों को उनके द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले डेयरी प्रोडक्‍ट की शुद्धता के बारे में घर बैठे जानकारी मिलेगी। इसके लिए गुरूवार से दो दिवसीय अवेयरनेस ड्राइव का उद्घाटन किया गया। शहर के अलग अलग इलाकों से गुजरने वाले जागरूकता रथों ने लोगों को जागरू

Update:2018-01-04 20:26 IST
नवाबी नगरी में अब डेयरी अवेयरनेस ड्राइव, इन जगहों से होकर गुजरा रथ

लखनऊ:नवाबी नगरी के लोगों को उनके द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले डेयरी प्रोडक्‍ट की शुद्धता के बारे में घर बैठे जानकारी मिलेगी। इसके लिए गुरूवार से दो दिवसीय अवेयरनेस ड्राइव का उद्घाटन किया गया। शहर के अलग अलग इलाकों से गुजरने वाले जागरूकता रथों ने लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ उपहार भी बांटे। इस अवेयरनेस ड्राइव को नार्थ इंडिया के डेयरी ब्रांड ‘ आनंदा’ द्वारा शहर के अलग अलग हिस्‍सों मे चलाया गया। यह ड्राइव शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

शहर के इन इलाकों से गुजरा जागरूकता रथ

डायरेक्‍टर निखिल मिश्रा ने बताया कि लखनऊ वाइट्स को प्‍योर डेयरी प्रोडक्‍ट्स के बारे में जागरूक करने के लिए हजरतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग समेत अलग अलग हिस्‍सों में जागरूकता रथ गया और उन्‍होंने लोगों को उनके द्वारा रोज मर्रा इस्‍तेमाल किए जाने वाले दूध ,पनीर, घी, दही, लस्सी, छाछ, मट्ठा, मिठाई आदि की शुद्धता के बारे में अवेयर किया गया।

नवाबी नगरी में अब डेयरी अवेयरनेस ड्राइव, इन जगहों से होकर गुजरा रथ

आनंदा ग्रुप ने अपने प्रोडक्‍ट्स का भी किया प्रचार

आनंदा ग्रुप के जनरल मैनेजर डॉ ए के सिंह ने बताया कि आनंदा ग्रुप ने इस अवेयरनेस इनिशिएटिव को स्‍टार्ट किया है। आनंदा ग्रुप खुद अपने सभी प्रोडक्‍टस में शुद्धता का खास ख्‍याल रखता है। इतना ही नहीं ‘आनंदा डेयरी‘ अपने कस्‍टमर्स को शुद्ध, ताजा, स्वस्थ और पोषण संबंधी डेयरी उत्पादों को बजट-अनुकूल मूल्य सीमा में प्रदान करता है। धीरे धीरे आनंदा ग्रुप के प्रोडक्‍ट लखनऊवाइटस की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News