VIDEO: दलित बच्चे ने जीवित रहने के लिए लगाई PM से गुहार, हो चुकी है किडनी खराब
हाथरसः महावतपुर के 11 साल के बीमार दलित बच्चे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है और अपने इलाज के लिए मदद करने की गुहार लगाई है। इस बच्चे की दोनों किडनी खराब हो गई है। बच्चे की बीमारी के सदमे से उसकी मां का निधन हो चुका है। इलाज में अपनी चार बीघा जमीन बेच चुके गरीब बाप के पास अब कोई चारा नहीं बचा है। बच्चे के घर की स्थिति यह है कि इलाज की बात छोड़िए रोटी के भी लाले पड़ गए हैं।
क्या है पूरा ममला?
-यूपी के हाथरस जिले के गांव महावतपुर में दलित मजदूर महीपाल रहता है।
-उसके 11 साल के बेटे राकेश की दोनों किडनी फेल है।
-महीपाल उसके इलाज में दो साल में अपनी चार बीघा जमीन बेच चुका है।
-बच्चे की मां उसकी बीमारी के सदमे में 6 महीने पहले अपनी जान गवां चुकी है।
-अब परिवार की स्थिति फांके की है वे रोटी को भी मोहताज है।
-ऐसी विकट स्थिति में बीमार बच्चे ने मदद के लिए पीएम को खत लिखा है।
ये भी पढ़ें...VIDEO: मासूम ने लिखा PM और CM को पत्र, मांगी अपनी जिंदगी के लिए मदद
-उसने पीएम मोदी से इलाज कराने की गुहार लगाई है।
-बच्चे की माने तो उसने खत पीएम को पोस्ट कर दिया है।
-उसका पिता भी बच्चे के इलाज के लिए पीएम से मदद की गुहार लगा रहा है।
क्या कहते हैं पिता महीपाल?
उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे की दोनों किडनी खराब हो गई है। इलाज के लिए हमारे पास पैसे नहीं है। हमारे पास 4 बीघा जमीन थी वह भी बेच दी है। अब दो जून की रोटी के लिए भी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बच्चे की बिमारी के सदमे में 6 महीने पहले उसकी मां की मौत हो गई है। डॉक्टर और अधिकारी के पास जाने पर वह फटकार लगा देते हैं।
क्या कहना है भाई भूरा का?
ऐसा नहीं है कि इस गरीब परिवार ने बीमार बच्चे के इलाज के लिए एड़ियां न रगड़ी हों लेकिन उसे इलाज के नाम पर देश के नामचीन अस्पतालों से धक्के खाने को मिले है। बच्चे के चचेरे भाई की माने तो वे राकेश के इलाज के लिए एम्स, सफदरजंग और मेडीकल कालेज गए। एम्स से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि डॉक्टर कम है मरीज ज्यादा है, यहां इलाज नहीं होगा। सफदरजंग में भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें...दिल में था छेद, 6 साल की बच्ची ने PM मोदी को लिख दी चिट्ठी, बच गई जान
क्या कहते हैं राकेश के टीचर?
राकेश उनके स्कूल का सबसे होनहार बच्चा है। उसकी तबियत खराब होने से वह स्कूल नहीं आ रहा था तो पता चला कि वह बिमार है। हमने जिले के सांसद और विधायक से बात की है कि वह बच्चे के इलाज में मदद करें ताकि वह ठीक हो जाए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें बच्चे द्वारा लिखा लेटर...
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...
�
�