Accident on Delhi-Meerut Expressway: पंचर लगा रहे तीन दोस्तों को DCM ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
Accident on Delhi-Meerut Expressway: मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार में पंचर लगा रहे तीन दोस्तों को तेज गति से आ रहे एक डीसीएम ने टक्कर मार दी।
Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र (Thana Partapur Area) में मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार में पंचर लगा रहे तीन दोस्तों को तेज गति से आ रहे एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने तीनों युवको को नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर हमलावर डीसीएम चालक को हिरासत में (DCM driver in custody) ले लिया है। तीनों युवक उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमकर दिल्ली अपने घर लौट रहे थे।
परतापुर थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस के अनुसार दिल्ली खानपुर स्थित साई अपार्टमेंट निवासी 35 वर्षीय भरत सिंह रावत पुत्र फूलचन्द रावत अपने दिल्ली निवासी दो दोस्तों अमित रावत और अंकित रावत के साथ अपनी अर्टिंगा कार से ऋषिकेश उत्तराखंड से अपने घर दिल्ली लौट रहे थे। आज सुबह काशी टोल प्लाजा के पास उनकी कार पंचर हो गई।
कार में पंचर वाला टायर बदल रहे थे तभी हुआ ये हादसा
अपनी कार को साइड में खड़ी करके तीनों युवक कार में पंचर वाला टायर बदल रहे थे। इतनी देर में ही दिल्ली की तरफ से आ रहे डीसीएम (DCM) ने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले कर घायल कर दिया। जिसके चलते वहां पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त राहगीरों की मदद से तीनों घायल युवकों को नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर भरत सिंह रावत की मौत हो गई।
डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मेरठ पहुंचे। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर डीसीएम ट्रक को कब्जे में लेकर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। उधर ,अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उनका कहना था कि हमें नही पता था कि यह भरत का आखरी सफर होगा।