हाईवे पर पलटी थी डीसीएम, जाम खुलवाने पहुंचे सिपाहियों को बोलेरो ने रौंदा

यूपी के सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रात्रि गश्त के समय डायल 100 और थाने के कांस्टेबल को बोलेरो एवं मुर्गा फाम गाड़ी के ड्राइवर ने रौंद दिया। हादसे में डायल 100 के सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल सुल्तानपुर के डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया है।;

Update:2018-12-27 16:59 IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रात्रि गश्त के समय डायल 100 और थाने के कांस्टेबल को बोलेरो एवं मुर्गा फाम गाड़ी के ड्राइवर ने रौंद दिया। हादसे में डायल 100 के सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल सुल्तानपुर के डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया है।

ये भी पढ़ें...हाय रे ठंड! टूटा 15 साल का रिकार्ड, प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना सुल्तानपुर

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार घायल जावेद डायल100(पीवीआर संख्या2817)पर सम्बद्ध हैं। जबकि घायल मुकेश चांदा थाने पर पोस्टेड हैं। बताया जा रहा है कि एक शराब लदी डीसीएम गाड़ी चांदा क्षेत्र में पलट गई थी। इस पर डायल 100 और थाने की पुलिस रास्ते को बहाल करने में के लिए मौके पर पहुंचे। तभी तेज स्पीड से आ रही एक बोलेरो और मुर्गा फाम की एक गाड़ी को सिपाहियों ने हाथ दिया।

इस पर ये गाड़ियां सिपाहियों को रौंदते हुए निकल गईं। दोनों सिपाही पास खड़े ट्रक में जा टकराए। हादसे में डायल 100 के सिपाही जावेद को गंभीर चोटें आई है उसे लखनऊ रेफर किया गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को देख भाग निकली दोनों गाड़ियां लूट की थी और बोलेरो पर लूटेरे सवार थे। एसओ चांदा संजय सिंह ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें...अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार

पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

आपको बता दें कि ये कोई पहला केस नहीं है, कुछ दिन पूर्व इसी मार्ग पर गस्त कर रहे वरिष्ठ सिपाही भारत सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई थी। जयसिंहपुर थाने पर तैनात एक सिपाही जब अपने गृह जनपद इलाहाबाद से लौट रहे थे तो उनकी बाइक मैजिक वाहन (टेंट लदा सामान)से लड़ गई थी।

जिसमें घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। गभडिया चौकी पर तैनात सिपाही जब सम्मन तामिल कराने के लिए ड्यूटी पर निकले थे तो उन्हें नेशनल हाईवे-56 स्थित अमहट के करीब (मुस्कान ढाबे के पास) एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था, जिससे बलिया जिले निवासी श्री यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। नगर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ दिवान रहे गोपाल तिवारी को भी बैटरी रिक्शा चालक ने कोतवाली के सामने टक्कर मार दिया था जिससे उनके सर में गंभीर घाव हो गया था घायल होने के कारण वह कई दिन अवकाश पर थे।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर:रावण के पुतला दहन में सांडों ने मचाया उत्पात, टला हादसा

Tags:    

Similar News