स्कूल की प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
प्रदेश की योगी सरकार.महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, बावजूद इसके दिनदहाड़े प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल पर स्कूल कैम्पस में अटैक हो जाता है।
सुल्तानपुर: प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, बावजूद इसके दिनदहाड़े प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल पर स्कूल कैम्पस में अटैक हो जाता है। मामला जिले के दूबेपुर ब्लॉक के बिसानी नारायणपुर प्राइमरी स्कूल का है। जिसके बाद योगी राज में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बिसानी नारायणपुर के प्राइमरी स्कूल का मामला
- जानकारी के अनुसार दूबेपुर ब्लॉक के बिसानी नारायणपुर के प्राइमरी स्कूल में पोस्टेड प्रिंसिपल ललिता यादव पर गांव के ही एक दबंग ने हमला कर दिया। गनीमत ये रही कि स्कूल में मौजूद टीचरों के विरोध पर दबंग हमलावर मौके से जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला।
दबंग प्रिंसिपल से निकाल रहा इलेक्शन की हार का बदला
- बिसानी नारायणपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के मैनेजमेंट में शामिल होने के लिए हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ये ताना बाना बुन रहे हैं।
- आरोप है कि स्कूल के प्रबंध समिति के इलेक्शन में हरिश्चंद्र हार गए। इस हार का कारण वो स्कूल की प्रिंसिपल को मानते हैं।
- इसके बाद से वो निरंतर प्रिंसिपल के विरुद्ध शिकायतें करके दबाव बनाने की कोशिश
करते आ रहे हैं। जिसके बाद से लगातार वो प्रिंसिपल को धमकी देते आ रहे। और इसी बात से आग बबूला होकर उसने क्लास में घुस कर प्रिंसिपल पर अटैक कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
स्कूल प्रिंसिपल के साथ दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से बिसानी नारायणपुर स्कूल की प्रिंसिपल, उनका परिवार और स्कूल के अन्य टीचर काफी भयभीत हैं। फिलहाल मामले से सम्बंधित तहरीर पीपरपुर थाने में दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी की तलाश शुरु कर दिया है।
गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिक्षक संघ करेगा आंदोलन
प्रिंसिपल पर हुए अटैक के साथ-साथ एमडीएम संचालन, टीचरों के साथ छिनैती आदि घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गम्भीर हो गया है। संघ के जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने एसपी सुलतानपुर से वार्ता कर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। संघ ने कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो संघ कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे ।