Jalaun News: पैर फिसलने से तालाब में गिरा युवक, डूबने से हुई मौत
Jalaun News: पुलिस ने जानकारी हासिल करने के बाद आसपास के गोताखोरों को बुलाया जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में गिरे युवक को शव को खोज निकाला।
Jalaun News: जालौन में उसे समय दहशत फैल गई जब बाजार से घर जा रहे। युवक का पैर फिसल जाने से वह तालाब में जा गिरा। तलाब में अधिक पानी होने की वजह से युवक डूब गया जिसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलाकर तालाब में डूबे युवक के शव को खोज बीन करके बाहर निकाला । जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।
बता दे जानकारी के अनुसार जालौन की माधवगढ़ थाना क्षेत्र के बांगड़ा चौकी निवासी महेश कुमार शाक्यवार उम्र 45 वर्ष पिता रतीराम बंगरा निवासी बस स्टैंड अपने घर के लिए जा रहा था। तभी अचानक पंचमपुरा तालाब के किनारे पैर फिसल गया, जिससे महेश कुमार पंचमपुरा तालाब में जा गिरा। गिरने की आवाज इतनी तेज थी वहां पर बैठे बुजुर्गों ने आवाज दी की कोई तालाब में गिर गया है। तालाब किनारे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी हासिल करने के बाद आसपास के गोताखोरों को बुलाया जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में गिरे युवक को शव को खोज निकाला। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद महेश कुमार केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के तालाब में गिरने की खबर परिजनों को लगी तो वह भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस तालाब में गिरने की जांच पड़ताल कर रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।