Bulandshahr News: सब्जी विक्रेता का सब्जियों पर थूकने का वीडियो वायरल, FIR दर्ज, आरोपी फरार
Bulandshahr News: वायरल हो रहे वीडियो में गैर संप्रदाय के एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता द्वारा टमाटरो पर थूकता हुआ नजर आ रहा है।
Bulandshahr News: देश भर के कई इलाकों से पूर्व में आए खाद्य पदार्थों पर थूकने के जेहादी वीडियो सामने आए थे, लेकिन ऐसे मामले अभी रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जनपद की छोटी कांशी अनूपशहर का प्रकाश में आया है। जहां एक गैर संप्रदाय का गुटखा खा रहे सब्जी विक्रेता द्वारा सब्जियों पर गुटखा थूकते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर अनूपशहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सब्जी विक्रेता शमीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सब्जियों पर बुजुर्ग विक्रेता ने थूका, हिंदूवादी संगठनों ने की निंदा
अब बुलंदशहर के अनूपशहर में तेजी से सोशल मीडिया पर एक वीडीयो वायरल हो रहा है। जिसमें गैर संप्रदाय के एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता द्वारा टमाटरो पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के बाद हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने निंदा करते हुए ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है साथ ही ऐसी मानसिकता वाले लोगों से बचने की भी हिन्दुओं से अपील की है।
शमीम पर कार्रवाई शुरु
अनूपशहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रजनीश त्यागी ने बताया कि सब्जियों पर पान का गुटखा थूक रहे व्यक्ति की पहचान शमीम के रूप में हुई है। मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर विधि कार्यवाही की जा रही है।
जेहादी मानसिकता के पूर्व में भी हुए वीडियो वायरल
खाद्य सामग्री या सब्जियों पर थूककर उन्हें दूषित करने वाली मानसिकता किसी जेहादी से कम नहीं हो सकती क्यों कि पिछले एक साल में ऐसे सैकड़ों मामले एक के बाद एक देश भर के अलग अलग इलाको से सामने आए, पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई भी की।