दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP के दिग्गज आज भी उतरेंगे मैदान में, यहां करेंगे रैलियां

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब दिल्ली चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। इस बीच विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं।

Update:2020-02-05 09:47 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP के दिग्गज आज भी उतरेंगे मैदान में, यहां करेंगे रैलियां

नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब दिल्ली चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है। इस बीच विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। वोटर्स को आकर्षित करने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। प्रमुख दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के धुरंधर आमने-सामने होने वाले हैं। पार्टी को जीत दिलाने के इरादे से बीजेपी की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ Live: T20 में किवी की करारी हार के बाद आज फिर वनडे सीरीज में आमने-सामने

बीजेपी के दिग्गज नेता आज फिर उतरेंगे चुनावी मैदान में

दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए आज बुधवार को एक बार फिर से बीजेपी के दिग्गज रोड शो करने जा रहे हैं। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को 4 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे। BJP के दिग्गज नेता शाह 4 विधानसभा क्षेत्रों कोंडली, त्रिलोकपुरी, कृष्णानगर और गांधी नगर में जनसभा करने वाले हैं।

जेपी नड्डा करेंगे रोड शो और जनसभा

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने चुनावी मैदान में उतरेंगे। आज जेपी नड्डा आदर्शनगर और त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसके अलावा नड्डा जंगपुरा में शाम 5 बजे एक जनसभा भी करने वाले हैं। बता दें कि सभी पार्टियों के पास दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार, 6 फरवरी को शाम 5 बजे तक प्रचार की अनुमति है।

यह भी पढ़ें: निर्भया केस पर फैसला आज: दोषियों को फांसी एक साथ या फिर अलग-अलग

अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली की थी। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैंट विधानसभा में आम लोगों को संबोधित किया था। अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि दिल्ली की सरकार (केजरीवाल सरकार) कन्हैया और उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट की अनुमति नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि 11 तारीख को सरकार (बीजेपी की सरकार) बनते ही शाम 6 बजे तक इनके खिलाफ चार्जशीट दायर हो जाएगी।

कांग्रेस ने प्रचार के अंतिम दौर में कसी कमर

वहीं इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस भले देर से चुनाव प्रचार के लिए मैदार पर उतरी है, लेकिन इस दौरान कांग्रेस की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जाएगीं। पार्टी के दोनों स्टार यानि की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए चुनावी रैलियां कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस के इन दो शीर्ष नेताओं नेताओं के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए उतर सकती हैं। सोनिया गांधी आज शक्ति पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: हथियारों की सबसे बड़ी मंडी Defense Expo 2020 का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन

अरविंद केजरीवाल भी कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां

इसके अलावा दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी अपने पूरे परिवार समेत प्रचार के लिए जनसभा कर रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली में एक बार फिर जीत हासिल करने के मकसद से लगातार जनसभा और चुनावी रैलियां कर रही हैं। बता दें कि पिछली बार साल 2015 में केजरीवाल की पार्टी को 70 में 67 सीटों पर जीत मिली थी।

8 फरवरी को होने वाले हैं चुनाव

गौरतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। वहीं 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। एक ओर जहां आप एक बार फिर दिल्ली में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

यह भी पढ़ें: रणजीत बच्चन हत्याकांड में STF की मदद से पुलिस ने 3 को दबोचा

Tags:    

Similar News