यूपी यूथ कांग्रेस कमेटी की मांग: लोकसभा चुनाव में कमलनाथ को बनाये स्टार प्रचारक
कानपुर के कमलनाथ अब एमपी की सत्ता संभालने जा रहे है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही कमलनाथ की डिमांड बढ़ गयी है। इसे देखते हुए कानपुर यूथ कांग्रेस कमेटी ने शीर्ष नेतृत्व से यूपी में कमलनाथ को स्टार प्रचारक बनाने की मांग की है। ;
कानपुर: कानपुर के कमलनाथ अब एमपी की सत्ता संभालने जा रहे है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही कमलनाथ की डिमांड बढ़ गयी है। इसे देखते हुए कानपुर यूथ कांग्रेस कमेटी ने शीर्ष नेतृत्व से यूपी में कमलनाथ को स्टार प्रचारक बनाने की मांग की है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह और जिलाध्यक्ष रजत बाजपेई के कानपुर कांग्रेस कमेटी चाहती है कि कमलनाथ सीएम की कुर्सी संभालने के बाद अपनी जन्मभूमि पर आकर जनसभा करें। शहर और प्रदेश की जनता उनको सुनना चाहती है,यदि वो यहां पर सभा करेंगे तो निश्चित ही पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें...कमलनाथ MP और राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत!
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में दोगुना जोश भर दिया है।
उन्होंने ये भी कहा कि कमलनाथ का कानपुर होम सिटी है। यदि वे उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार करेंगे तो पार्टी के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। उन्होंने बताया कि युवा कार्यकर्ता और नेता ज्योतिरादित्य सिंघिया और सचिन पायलट की मांग केंद्रीय नेतृत्व से करेगा।
यदि सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया जब प्रचार की कमान संभालेंग तो उनसे बड़ी संख्या में यूथ प्रभावित होगा।बीजेपी की केंद्र सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है। किसानों की इनकम दोगुनी करने के नाम पर उनको भी छलने का काम किया है।
एंटी बीजेपी माहौल की शुरुआत हो चुकी है,जिस उत्तर प्रदेश के बल पर इन्होने 2014 सरकार बनाई थी। वही उत्तर प्रदेश की जनता 2019 में इस सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में कमलनाथ को सीएम बनाने के पीछे ये है बड़ी वजह