UP News: प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश, खालिस्तानी आतंकवादी करना चाहता था हमला, DGP ने किया खुलासा
UP News: उत्तर प्रदेश डीजीपी ने बताया कि लजर मसीह नामक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। वह BKI से जुड़ा था और प्रयागराज महाकुंभ में हमले की साजिश रच रहा था। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहे लाता था।;
DGP Prashant Kumar and Chief Secretary Manoj Kumar Singh in Prayagraj
UP News: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि लजर मसीह नामक आतंकवादी को एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान स्थित ISI के साथ लगातार संपर्क में था। डीजीपी ने बताया कि मसीह का उद्देश्य प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमला करना था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण वह अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सका।
डीजीपी ने बताया कि 23 दिसंबर को तीन आतंकी मारे गए थे, जो BKI से जुड़े हुए थे। मसीह ने फर्जी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से असलहे और बारूद भारत लाता था। गिरफ्तार आतंकवादी के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है, और यह पाकिस्तान में बैठे तीन आतंकियों के संपर्क में था। मसीह की गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है।
DGP प्रशांत कुमार ने आगे कहा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। यूपी STF और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह पंजाब से गिरफ्तार किया गया। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
कौशांबी से गिरफ्तार हुआ आतंकी
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।