संगम नगरी पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कहा...

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इस संगम की रेती पर हम सबको यह निश्चय करना चाहिए आने वाला 2019 के चुनाव में हम उत्तर प्रदेश की लोकसभा की 60 प्रतिशत सीटों को जीतेंगे

Update: 2019-02-01 07:53 GMT

प्रयागराज: तीर्थराज प्रयाग में चल रहे कुंभ मेले में लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है श्रद्धा और आस्था की नगरी में सभी एक डुबकी लगाना चाह रहे हैं इस आस्था की धरती पर भारतीय जनता पार्टी का शिविर सेक्टर 6 में लगाया गया है।

बता दें कि आज यहां प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर मंडलों की एक विशेष बैठक और कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी थे| अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— #Budget 2019 : जानिए क्या है RERA, जिसको लेकर पीयूष गोयल ने मोदी सरकार की तारीफ की है?

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर की गई। इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इस संगम की रेती पर हम सबको यह निश्चय करना चाहिए आने वाला 2019 के चुनाव में हम उत्तर प्रदेश की लोकसभा की 60 प्रतिशत सीटों को जीतेंगे जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार और प्रदेश में सपा की सरकार थी तब हमने 72 सीटें जीती थी तो अब हम किसी से कम नहीं है इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्य आज जनता देख रही है।

ये भी पढ़ें— #BUDGET: मोदी सरकार का मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 5 लाख तक आय टैक्स फ्री

उन्होंने कहा कि मैं मोदी और योगी जी को धन्यवाद अदा करता हूं जिन्होंने इतना अच्छा कुंभ यहां व्यवस्थित ढंग से लगवाया है उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाएं आज लोगों तक पूरी तरह से पहुंच रही हैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब दिल्ली से ₹1 चलता है तो गरीब आदमी तक 15 से 20 पैसे पहुंचता है लेकिन अब नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा पूरा पैसा सभी के खाते में पहुंच रहा है इस मौके पर भारी संख्या में हुजूम उमड़ा हुआ था पूरा सभागार खचाखच भरा हुआ था यह कार्यक्रम कुंभ नगरी के सेक्टर 6 में भारतीय जनता पार्टी के पंडाल में किया गया था।

ये भी पढ़ें— #Budget2019: डिफेंस सेक्‍टर के लिए बड़ा ऐलान, पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़

Tags:    

Similar News