​धनतेरस पर सीएमओ साहब तो एक्टिव लेकिन उनके स्टॉफ लापरवाह

धनतेरस के मौके पर पर राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी काफी एक्टिव में दिख रहे हैं। एक ओर सीएमओ साहब राजधानी के स्वास्थ्य सुविधाओं को बे

Update:2017-10-17 12:07 IST

लखनऊ: धनतेरस के मौके पर पर राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी काफी एक्टिव में दिख रहे हैं। एक ओर सीएमओ साहब राजधानी के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में लगे हैं लेकिन उनके कर्मचारी ही उसमें बाधा बन रहे हैं। ड्यूटी करने के बजाय कर्मचारी आज (मंगलवार) को धनतेरस मनाने में लगे हुए हैं। लेकिन राजधानी के स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी उठा रहे सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी बाजपेई आज( मंगलवार) सुबह आठ बजे से ही नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचकर निरीक्षण कर रहे हैं।

सुबह आठ बजे ही राजेंद्र नगर यूपीएचसी पहुंचे

सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी सुबह आठ बजे ही राजेंद्र नगर के यूपीएचसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर केवल लैब टेक्नीशियन ही मिला। चिकित्सक समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। इस पर सीएमओ ने केंद्र के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई है।

नाका हिंडोला पर दो अनुपस्थित मिले

सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी इसके बाद सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर राजधानी के नाका हिंडोला नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहां पर उनको 2 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, जिसमें फार्मासिस्ट फैज अहमद और कर्मचारी राही सिंह शामिल है।

मरीज बाहर कर रहे थे इंतजार

राजेंद्र नगर यूपीएचसी पर सीएमओ वाजपेयी को मरीज बाहर डॉक्टरों का इंतजार करते मिले हैं। केवल लैब टेक्नीशियन प्रदीप सेंटर खोलकर चिकित्सकों का इंतजार करते पाया गया।

आजकल रोजाना कर रहे हैं निरीक्षण

सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी आजकल राजधानी के नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों का अक्सर ही औचक निरीक्षण कर रहे हैं। पर उनको हर बार केंद्रों पर भारी अव्यवस्था देखने को मिलती है।

नई दिख रहा है कोई असर

सीएमओ साहब के औचक निरीक्षण का उनके कर्मचारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। कई महीने से अलग-अलग यूपीएचसी का निरीक्षण करने के बाद भी उनके कर्मचारी अभी तक लापरवाह हैं।

करनी होगी सख्त कार्रवाई

निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन कटता है लेकिन इससे भी कर्मचारियों पर काई असर नहीं दिख रहा है। इसलिए इस मामले में सीएमओ डॉ वाजपेयी को ऐसी कोई कार्रवाई करनी होगी जिससे कि उनके कर्मचारियों पर प्रभाव पड़े।

Similar News