धर्म संसद में हो सकता है राममंदिर निर्माण की तिथि का ऐलान

प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद की 31 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाली धर्म संसद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले हैं। इस दौरान दोनों नेता अक्षयवट के दर्शन करेंगे और संगम तट पर भी जाएंगे।

Update:2018-12-27 14:30 IST

लखनऊ : प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद की 31 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाली धर्म संसद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होने वाले हैं। इस दौरान दोनों नेता अक्षयवट के दर्शन करेंगे और संगम तट पर भी जाएंगे।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक संघ प्रमुख और बीजेपी अध्यक्ष को धर्म सांसद का आमंत्रण भेजा जाएगा। हालांकि अभी कौन शामिल होगा और कौन नहीं यह कहना जल्दबाजी है।

ये भी देखें : बहुत जपा ‘रामनाम’, अब अयोध्या के महंतों को चाहिए बालू ‘खनन का पट्टा’

देश विदेश के संतों का लगेगा जमावड़ा

यह संतों की सभा है। इसमें बौद्ध, सिख, जैन ,रविदासी और रैदासी संत हिस्सा लेंगे। भूटान, नेपाल, बांग्लादेश से भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी देखें :राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, वित्त-गृह CM के पास, PWD पायलट को

उन्होंने बताया, धर्म संसद का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इस धर्म संसद में लगभग पांच हजार संत भी हिस्सा लेंगे। अयोध्या राममंदिर निर्माण की तिथि का ऐलान भी हो सकता है।

Tags:    

Similar News