शाहजहांपुर : डायल 100 का शुभारम्भ ,50 गाड़ियों से अपराध रोकने की तैयारी

Update:2016-12-19 18:11 IST

शाहजहांपुर: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट डायल 100 का शुभारम्भ सोमवार 19 दिसंबर को शाहजहांपुर में किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी आशुतोष कुमार ,मंत्री राम मूर्ती सिंह वर्मा, डीएम राम गणेश, एसपी केबी सिंह भी मौजूद रहे। राम मूर्ती ने डायल 100 की गाड़ियों को हरी झठी दिखाकर रवाना की। डायल 100 की 50 गाङियां शाहजहांपुर को गई है। जो जीपीएस सिस्टम से लैस है। मंत्री राम मूर्ती सिंह वर्मा ने कहा कि 100 नंबर डायल करने के बाद शहर में दस मिनट में गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच जाएगी।

पुलिस लाईन में किया गया योजना का शुभारम्भ

-शाहजहांपुर को डायल 100 की पचास गाङियां दी गई है।

-कार्यक्रम को पुलिस लाईन के अंदर गाड़ियों को सजाकर किया गया।

-मंत्री राम मूर्ती सिंह वर्मा ,डीआईजी आशुतोष कुमार, डीएम राम गणेश और एसपी केबी सिंह की मौजूदगी में इन गाड़ियों को रवाना किया गया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

डीआईजी आशुतोष कुमार के मुताबिक

-यूपी में बढ़ते अपराध को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने डायल 100 का शुभारम्भ किया है ।

-वह पहले ही कुछ जिलों में डायल 100 की गाङियां दे चुके हैं।

-ये गाङियां जीपीएस सिस्टम से लैस है ।

-अगर कोई भी पीड़ित 100 नंबर पर डायल करेगा तो उसकी पूरी बात रिकार्ड होगी।

-अब कोई भी पुलिस कर्मी जनता से बदसुलूकी नही कर सकता।

-अगर किसी भी पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत मिलती है ,तो उस पर कार्यवाही करने में देर नही की जाएगी।

-उन्होंने बताया की डायल 100 का शुभारम्भ बरेली में कई दिन पहले कर दिया गया था।

-जिसका हमें अच्छा परिणाम मिला है।

Tags:    

Similar News