बलरामपुर हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन खराब, मरीज परेशान

राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से डायलिसिस मशीन खराब पड़ी है। मशीन नहीं काम करने से तीन दिनों में करीब 50 मरीज इलाज से वंचित रह गए। गंभीर मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Update:2017-07-29 20:57 IST

लखनऊ : राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से डायलिसिस मशीन खराब पड़ी है। मशीन नहीं काम करने से तीन दिनों में करीब 50 मरीज इलाज से वंचित रह गए। गंभीर मरीजों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।

अस्पताल के डायलिसिस प्रभारी डॉ पीएन उस्मान ने बताया कि आरओ मशीन के मोटर खराब होने के कारण डायलिसिस का काम बाधित है। उन्होंने बताया कि मोटर को बाइंडिंग के लिए दिया जा चुका है। करीब मंगलवार तक आरओ मशीन का मोटर ठीक होने की संभावना है।

प्रभारी के मुताबिक, इस संबंध में पत्र लिखकर आला अधिकारियों और स्वास्थ्य महकमों को भेज दिया गया है। जल्दी ही डायलिसिस का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

रोजाना 15 मरीजों की होती है डायलिसिस

बलरामपुर हॉस्पिटल के न्यू बील्डिंग भवन में डायलिसिस होती है। फर्स्ट तल पर रोजाना करीब 15 मरीजों के डायलिसिस करने की सुविधा है। मशीन के खराब होने के कारण मरीजा परेशान हैं। डायलिसिस के लिए आए मरीज पंकज सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी को डायलिसिस की जरूरत है। यहां आने पर पता चला कि मशीन खराब है। ऐसे में अब समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं।

वैकल्पिक इंतजाम करने की आवश्यकता

डायलिसिस के लिए आई शालिनी ने बताया कि यहां आने पर जानकारी हुई कि आरओ का मोटर खराब होने के चलते डायलिसिस नहीं हो पाएगी। अस्पताल प्रशासन को वैकल्पिक मोटर की सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए।

Similar News