बुलंदशहर के दिनेश गुर्जर बने गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
डॉ. जिले सिंह के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिनेश गुर्जर समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं। समाज के प्रति प्रतिबद्धता देखते हुए महासभा के अध्यक्ष रामसरन भाटी एडवोकेट की सहमति से दिनेश गुर्जर को केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश नामित किया गया है। इनका कार्यकाल पांच वर्ष या अगले चुनाव होने तक रहेगा।;
नई दिल्ली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने दिनेश गुर्जर गुलावठी, बुलंदशहर को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जानकारी संगठन के महामंत्री डॉ. जिले सिंह ने दी।
डॉ. जिले सिंह के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिनेश गुर्जर समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं। समाज के प्रति प्रतिबद्धता देखते हुए महासभा के अध्यक्ष रामसरन भाटी एडवोकेट की सहमति से दिनेश गुर्जर को केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश नामित किया गया है। इनका कार्यकाल पांच वर्ष या अगले चुनाव होने तक रहेगा।
गुर्जर आरक्षण में बाधा पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करे सरकार: बैंसला
गुर्जर महासभा गुर्जर समाज की तत्कालीन समस्याएं, कुरीतियों और शिक्षा के अभाव आदि को दूर करने की दिशा में काम कर रही है।
दिनेश गुर्जर बुलंदशहर की राजनीति में अपना अहम रसूख रखते हैं । अखिलेश सरकार में वह सपा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। मुलायम सिंह और अखिलेश के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है । दिनेश अखिल भारतीय गुर्जर महासभा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं । पश्चिमी यूपी के गुर्जर समुदाय के उनकी अच्छी पकड़ है ।