डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दर्द से तड़पते रहे मरीज, नहीं पसीजे हड़ताली डॉक्टर

दिमागी बुखार से पीड़ित श्रावस्ती का 9 वर्षीय आमिर आईसीयू में भर्ती हुआ था, लेकिन वह दर्द से फर्श पर तड़पता रहा। श्रावस्ती से रेफर की गई 2 माह की पल्लवी को तेज बुखार था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखने से इनकार कर दिया। इस दौरान दूरदराज से उपचार के लिए आने वाले मरीजों और वार्ड में भर्ती बच्चों और बुजुर्गों सहित अन्य मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Update:2016-08-20 19:29 IST

बहराइच: डॉक्टरों की हड़ताल से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल है। आपात सेवाएं ठप होने से गंभीर मरीजों को भी इलाज नहीं मिल रहा है। महिला अस्पताल से कई गर्भवती महिलाओं को वापस लौटना पड़ा। बताते चलें, कि शनिवार को एक मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में हंगामा और डॉक्टरों से मारपीट की थी।

तड़पते रहे मरीज

-शनिवार की हाथापाई और हंगामे के बाद आक्रोशित चिकित्सकों ने कामकाज ठप कर हड़ताल कर दिया।

-इस दौरान दूरदराज से उपचार के लिए आने वाले मरीजों और वार्ड में भर्ती बच्चों और बुजुर्गों सहित अन्य मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

-दिमागी बुखार से पीड़ित श्रावस्ती का 9 वर्षीय आमिर आईसीयू में भर्ती हुआ था, लेकिन वह दर्द से फर्श पर तड़पता रहा।

-श्रावस्ती से रेफर की गई 2 माह की पल्लवी को तेज बुखार था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखने से इनकार कर दिया।

नहीं पसीजे डॉक्टर

-आमिर और पल्लवी के परिजन डॉक्टरों से इलाज की गुहार करते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं पसीजे और वार्ड छोड़ कर चले गए।

-एक गर्भवती महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देखने से इनकार कर दिया।

-इस बीच सीएमओ और सीएस की अगुवाई में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला।

-विरोध कर रहे डॉक्टरों ने अपने अपने इस्तीफे डीएम को सौंप दिए हैं।

-बहरहाल, प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Tags:    

Similar News