Diwali 2021: बिना पटाखों वाली होगी ये दिवाली, आतिशबाजी की कैसे मिलेगी इजाजत, जानें यहां

Diwali 2021: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके शहर में इस बार दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी की इजाजत होगी या नहीं। क्योंकि हवा की खराब गुणवत्ता वाले तमाम शहर ऐसे हैं जहां आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगने की स्थिति है।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shreya
Update:2021-11-01 08:25 IST

पटाखे (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Diwali 2021: दीपावली का पर्व आ गया है। चार नवंबर को दीपावली है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके शहर में इस बार दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी की इजाजत होगी या नहीं। क्योंकि हवा की खराब गुणवत्ता वाले तमाम शहर ऐसे हैं जहां आतिशबाजी पर प्रतिबंध (Uttar Pradesh Mein Patakho Par Pratibandh) लगने की स्थिति है। जिसके चलते आपको बिना पटाखों के ही दीपावली मनानी पड़ सकती है। 

यूपी के नौ शहर ऐसे हैं जहां हवा की गुणवत्ता बहुत ही खराब है इनमें कानपुर देहात, मेरठ, फतेहपुर, कानपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, फतेहपुर सीकरी और अलीगढ़ शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भी एक दर्जन से शहरों में आतिशबाजी पर रोक लग गई थी जिनमें मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ व हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा, बागपत तथा बुलन्दशहर शामिल थे।  

(सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

बढ़िया एयर क्वालिटी वाली जगहों पर होगी आतिशबाजी की छूट

हाल के दिनों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) और सरकार (Yogi Government) दोनों सतर्क हो गए हैं। खराब एयर क्वालिटी (Air Quality) वाले शहरों में बारूद का धुआं दमघोंटने का काम करता है। जिससे बुजुर्गों और सांस के रोगियों के लिए संकट उत्पन्न हो जाता है। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए उन्हीं शहरों में आतिशबाजी की बिक्री (Aatishbaazi Ki Bikri) दी जाएगी जहां की एयर क्वालिटी (Air Quality) बेहतर होगी।

रोशनी के इस पर्व में मूलतः दीप से दीपावली कर सबको आलोकित किया जाता रहा है। कालांतर में इस पर्व से आतिशबाजी (Aatishbaazi) भी जुड़ गई। वैसे देश में पारंपरिक तौर पर दीपावली मनाने के इतिहास (Diwali Ka Itihas) पर गौर करें तो उसमें आतिशबाजी का स्थान नहीं था। लेकिन कहते हैं कि मुगलों के आक्रमण के दौरान देश में पहली बार बारूद आई थी। जिसमें राणा सांगा और बाबर की लड़ाई का जिक्र इतिहासकारों ने करते हुए कहा है कि उस युद्ध में पहली बार बारूद का प्रयोग हुआ था।

AQI (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

क्या होता है AQI (Kya Hota Hai AQI)?

हवा की गुणवत्ता या एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) की बात करें तो इसमें उन मापदंडों को बताया जाता है जो आपके यहां की गुणवत्ता का निर्धारण करते हैं। जैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यदि 0 से 50 तक रहता है तो बहुत बेहतर माना जाता है, AQI 51 से 100 तक रहता है तो बेहतर तो नहीं लेकिन संतोषजनक (सेटिस्फेक्ट्री) मान लिया जाता है, जब हवा की गुणवत्ता यानी AQI स्तर 101 से 200 तक रहता है तो इसे खराब माना जाता है, लेकिन जब हवा की गुणवत्ता का स्तर यानी AQI 201 से 300 तक पहुंच जाता है तो प्रदूषण का स्तर अस्वास्थ्यकर माना जाता है और AQI का स्तर 301 से 400 तक पहुंच जाने पर प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब (डेंजरस) माना जाता है। 

किस जिले में कितना AQI

हम एयर क्वालिटी इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट दे रहे हैं जिससे आप जान जाएंगे आपकी शहर की हवा की गुणवत्ता कैसी है। आपके यहां पटाखों की बिक्री की इजाजत मिलेगी या नहीं

Agra 233

Aligarh 253

Allahabad 150

Bahraich 204

Barehra 242

Bareilly 226

Budaun 217

Bulandshahr 270

Kanpur 286

Etawah 177

Faizabad 180

Fatehpur 295

Fatehpur Sikri 228

Firozabad 233

Fyzabad 175

Ghaziabad 245

Gorakhpur 185

Hapur 250

Hathras 233

Jaunpur 155

Jhansi 152

Kairana 254

Kanpur 296

Lucknow 223

Mathura 224

Meerut 292

Mirzapur 139

Moradabad 199

Muzaffarnagar 224

Noida 217

Pilibhit 206

Rampur 197

Saharanpur 177

Sambhal 197

Shahjanpur 212

Sitalpur 210

Varanasi 142

Vrindavan 225 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News