Diwali 2022: दिवाली पर टी20 विश्व कप का क्रेज, पटाखों की दुकान में बिक रहे भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे

Prayagraj: प्रयागराज शहर में पटाखा की दुकानों में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखा भी खूब देखने को मिल रहे है। जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रेज देखने को मिल रहा है।;

Report :  Syed Raza
Update:2022-10-23 16:21 IST

 दुकान में बिक रहे भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे

Prayagraj: दीपावली का पर्व (Diwali 2022) हो और पटाखों की बात न हो, कुछ अधूरा सा लगता है। दीपावली के मौके पर झालर और मिठाई के साथ पटाखे भी धूम मचाने को तैयार हैं। दीपावली पर ईको फ्रेंडली (eco friendly) पटाखों के साथ इस बार टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का भी खुमार देखने को मिल रहा है। प्रयागराज शहर में पटाखा की दुकानों में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखा भी खूब देखने को मिल रहे है। जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रेज देखने को मिल रहा है। पटाखों की कई वैरायटी इस बार बाजार में उतारी गई है। इसमें नए फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े स्काई शाट शामिल हैं। शौकीन अभी से ही खरीदारी में जुट चुके हैं।

दुकान में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे लोगों में मचा खूब धूम

संगम नगरी प्रयागराज के नैनी में लगी पटाखों की दुकान में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे लोगों में खूब धूम मचा रहे है। पटाखों की दुकान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, और मोहमद शामी सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे देखने को मिल रहे है। जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पहली पसंद बने हुए है।


पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम के पटाखों में खरीददारों में दिखी बेहद दिलचस्पी

इसके अलावा राहुल गोल्डन लायन रोशनी, शमी राकेट, विराट बम, रोहित थ्री साउंड राकेट, सूर्य कुमार यादव सिलेंडर बम, हार्दिक पांडेय ड्रोन चक्री के अलावा बच्चों के लिए आगी, लोटो, ऐवेजर्स आदि पटाखे भी बाजार में उतारे गए हैं। अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम से विक्रय पटाखों को खरीदने के लिए लोग बेहद दिलचस्पी दिखा रहे हैं लोगों का भी मानना है कि टी-20 विश्व कप चल रहा है ऐसे में वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पटाखे खरीद रहे हैं।


टी-20 विश्व कप का क्रेज: दुकानदार

उधर दुकानदार इस्लाम की बात माने तो उनका कहना है कि टी-20 विश्व कप का क्रेज पूरे देश में है और इस वजह से दिवाली के मौके पर बेहद खास तरीके के पटाखे आए हुए हैं और लोग भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पटाखे खूब खरीद रहे हैं। इन पटाखों की खासियत यह है कि इसमें बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने की वजह से 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा। ताकि त्योहार के साथ-साथ लोग पर्यावरण को नुकसान कम ही होगा

Tags:    

Similar News