CASHLESS होने के लिए तैयार है प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन, DIGITAL मुहिम से जुड़ रहा है DMRC
नोएडा में पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15 स्टेशन होगा। डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह ने इसे डिजिटल इंडिया की मुहिम में डीएमआरसी की पहल बताया। सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के टोकन काउंटर पर एक स्कैन कार्ड लगा होगा। यात्रियों को यहां कार्ड स्कैन करके स्टेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।;
नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो स्टेशन कैशलेस होने के लिए तैयार है। यह स्टेशन है नोएडा का सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन। डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की यह पहल नए साल के पहले दिन से लागू हो जाएगी। मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि मुसाफिरों को दिक्कत न हो, इसके लिए शुरुआत में कुछ छूट होगी। इसके बाद शहर के अन्य स्टेशनों को भी कैशलेस की मुहिम से जोड़ा जाएगा।
पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन
-प्रदेश के औद्योगिक और आधुनिक कहे जाने वाले नोएडा में पहला कैशलेस मेट्रो स्टेशन सेक्टर-15 स्टेशन होगा।
-डीएमआरसी के निदेशक मंगू सिंह ने इसे डिजिटल इंडिया की मुहिम में डीएमआरसी की पहल बताया।
-सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के टोकन काउंटर पर एक स्कैन कार्ड लगा होगा।
-यात्रियों को यहां कार्ड स्कैन करके स्टेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इस प्रक्रिया में यात्रियों के अकाउंट से पैसे डीएमआरसी के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।
शुरुआती विकल्प में कैश काउंटर
-शुरुआत में विकल्प के तौर पर एक कैश कांउटर खुला रहेगा।
-यहां कैश टोकन लेते समय कैशलेस टोकन प्राप्त करने के तरीके सिखाए जाएंगे।
-कुछ दिनों बाद यह काउंटर बंद कर दिया जाएगा।
-कैशलेस करने के लिए टोकन काउंटर के पास कार्ड रिचार्ज करने के लिए मशीनों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...