शामली: सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बेरुखी के चलते एक गर्भवती को सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। शामली के राजकीय चिकित्सालय पहुंची गर्भवती महिला को डॉक्टर ने एडमिट करने से इनकार कर दिया था।
सड़क पर प्रसव
-कस्बा कांधला के इदरीसबेग विहार निवासी शमशाद पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद राजकीय हॉस्पिटल ले गए थे।
-कांधला के सरकारी हॉस्पिटल में ड्यूटी डॉक्टर ने गर्भवती को यह कह भर्ती करने से इनकार कर दिया कि उसे खून की कमी है।
-परिजन उसे कहीं और ले जाने के लिए निकले तो महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
परिजनों का हंगामा
-घटना के बाद महिला के परिजनों ने सीएचसी में लेडी डॉक्टर के खिलाफ हंगामा किया।
-परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र भेज कर महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
-शामली के असिस्टेंट सीएमओ डा.सफल कुमार ने घटना की जानकारी न मिलने और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
-बता दें कि गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार एंबुलेंस सेवा पर करोडों रूपए खर्च कर रही है।