Lucknow: 3 हजार लेकर ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर कर गया 6 ऑपरेशन, निदेशक ने लगा रखी थी OT व OPD में घुसने से रोक

Lucknow News Today: विभाग में तैनात डॉक्टर, निदेशक के मना करने के बावजूद विभाग की ओटी में घुसकर ऑपरेशन कर गया। गजब की बात यह है कि इस मामले की भनक अ​धिकारियों को भी नहीं लगी।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-09-14 15:17 GMT

बलरामपुर अस्पताल: Photo- Social Media

Click the Play button to listen to article

Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) के नेत्र रोग विभाग (ophthalmology department) में संविदा डॉक्टर की मनमानी जारी है। विभाग में तैनात डॉक्टर, निदेशक के मना करने के बावजूद विभाग की ओटी में घुसकर ऑपरेशन कर गया। गजब की बात यह है कि इस मामले की भनक अ​धिकारियों को भी नहीं लगी। यह मनमानी तब हुई जब आरोपी डॉक्टर को ओपीडी और ओटी में आने से पहले निदेशक के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए थे। दरअसल, बीते चार दिन पहले बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में तैनात एक संविदा डॉक्टर को ओपीडी (OPD) और ओटी (OT) में प्रवेश करने से वर्जित किया गया था।

मरीज़ से तीन हजार लेने का आरोप

डॉक्टर पर आरोप है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले लेंस के नाम पर डॉक्टर ने मरीज से तीन हजार रुपये लिए थे। वहीं, इससे पहले भी आरोपी डॉक्टर पर मरीजों से बाहर से लेंस लगवाने के दबाव और लेंस के लिए तीन से पांच हजार रुपये लेने के आरोप लगे हैं। लेकिन, अस्पताल में डॉक्टरों की मिलीभगत से ऐसे मामलों को हरदम दबाए रखा गया।

मामले के खुलासे के बाद निदेशक ने लगाई थी रोक

आरोपी डॉक्टर द्वारा मरीजों से पैसा लेने के मामले के खुलासे के बाद अस्पताल के निदेशक ने उसके ओपीडी व ओटी में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। कहा था की जबतक डॉक्टर निदेशक के सामने पेश नहीं हो जाता तब तक वह न तो मरीजों परामर्श देगा और न ही ऑपरेशन करेगा।

एक दिन में कर गया छह ऑपरेशन

अस्पताल में गजब का खेल चल रहा है। कुछ डॉक्टर आरोपी डॉक्टर से गहरी दोस्ती निभाने में लगे हैं। तभी तो आरोपी डॉक्टर ओटी में आकर छह मरीजों का ऑपरेशन कब करके चला गया। इसकी भनक अ​धिकारियों को नहीं लगी। गजब की बात यह थी कि निदेशक को इस मामले की जानकारी एक दिन बाद हुई।

24 घण्टे का दिया गया समय

इस मामले में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने कहा कि आरोपी डॉक्टर से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई होनी तय है।

Tags:    

Similar News