विश्व योग दिवस: PM और CM के साथ योग कर डॉक्टर भी सुधारेंगे अपनी सेहत
पीएम नरेंद्र मोदी अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के रमाबाई अंम्बेडकर रैली मैदान में योगाभ्यास करेंगे। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगा करते नजर आऐंगे
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ के रमाबाई अंम्बेडकर रैली मैदान में योगाभ्यास करेंगे। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगा करते नजर आऐंगे। इस कार्यक्रम में करीब 55,000 लोग योगा करने के लिए शामिल होने वाले हैं। जिसमें लखनऊ शहर के विभिन्न अस्पतालों के 1000 डाॅक्टरर्स योग से अपनी सेहत सुधारेंगे।
क्या कहते हैं एमयू केजीएमयू के कुलपति?
केजीएमयू के कुलपति डाॅ॰ एम एल बी भट्ठ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में 100 डाॅक्टरों ने योगाभ्यास के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। डाॅक्टरों को शामिल होने में कोई दुविधा न आए इसके लिए बकायदा ड्यूटी फिक्स कर दी है। उन्होंने बताया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। जो डाॅक्टरर्स कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उनके स्थान पर डाॅक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।
इन अस्पतालों से इतने डाॅ० करेंगे योगाभ्यास
- केजीएमयू-100 डाॅ०,115 के करीब फैकल्टी, 600 स्टूडेंट भी योगाभ्यास करेंगे।
- राम मनोहर लोहिया अस्पताल-16 डाॅक्टर।
- एसजीपीजीआई-15 डाॅ०, 170 मेडिकल कोर्स करने वाले छात्र भी आएँगे।
- केजीएमयू के योग प्रभारी डाॅ० दलेला ने बताया कि करीब 600 स्टूडेंस भी योगाभ्यास करने जाएंगे। जिसमें 100 एमबीबीएस, 250 टेक्नीशियन कोर्स, 200 नर्सिंग कर रहे स्टूडेंस भी शामिल हो रहे हैं। सभी छा़त्र रिहर्सल के लिए 19 जून को स्मृति उपवन में पहुंचेंगे।
माॅडर्न दवाईयों के साथ योगा करना फायदेमंद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ब्रांच के अध्यक्ष डाॅ० पीके गुप्ता ने बताया कि दवाईयों के सेवन के साथ रोजाना योगाभ्यास करने से रोग प्रतिरोधक क्षमताएं बढ़ती हैं। योगा करने से कैंसर जैसी जटिल बीमारी से भी लढ़ने में सहायता मिलती है।
योगाध्यान से स्वास्थ्य होगा बेहतर
एसजीपीजीआई की सीनियर पीआरओ डाॅ० मोनालिसा चौधरी का कहना है कि रोजाना योगाभ्यास करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। कई प्रकार की बीमारियां योगा करने से ठीक होती हैं।