दुसरों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी अब सुरक्षित नहीं, जाने किसने किया प्रहार
अस्पताल में एक तीमारदार ने अपने मरीज़ को दिखाने के दौरान डॉक्टर अजय गौतम पर प्रहार कर दिया। अपनी भांजी शिफा बानो को दिखाने आया मामा डॉक्टर की किसी बात पर इतना आग बबूला हो गया कि पहले तो हाथापाई किया फिर भी उस मामा का जी न भरा तो ईंट से सिर पर प्रहार किया।
रायबरेली जिला: अस्पताल में एक तीमारदार ने अपने मरीज़ को दिखाने के दौरान डॉक्टर अजय गौतम पर प्रहार कर दिया। अपनी भांजी शिफा बानो को दिखाने आया मामा डॉक्टर की किसी बात पर इतना आग बबूला हो गया कि पहले तो हाथापाई किया फिर भी उस मामा का जी न भरा तो ईंट से सिर पर प्रहार किया।
ये भी देंखे:अवैध रूप से धंधा करने बाले आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डॉक्टर ने बचने का प्रयास किया तो वह ईंट सीधे डॉक्टर के नाक में जा लगी जिससे डॉक्टर की नाक से खून बहने लगा और गहरी चोट लग गयी। मौके पर खड़े लोगो ने हमला करने वाले इजहार को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामा, भांजी और माँ को थाने ले गयी है। अस्पताल के नर्स, फार्मासिस्ट और डॉक्टर ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है।