गजब! यहां तो 'कुत्ता' है अपना जनसंपर्क अधिकारी, फोटो वायरल

Update:2018-11-18 14:38 IST

सुल्तानपुर: इन दिनों यूपी के सुल्तानपुर से पुलिस महकमे की एक शर्मनाक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को देख सवाल ये खड़ा होता है के ये व्यस्तता है या फिर लापरवाही!

ये भी पढ़ें— गैंगेस्टर ने सरेराह भाई और घरवालों को पीटा, वीडियो वायरल

अखण्ड नगर थाने का मामला

अम्बेडकर नगर जिले के सीमावर्ती थाने अखण्ड नगर की ये फोटो सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हुई फोटो में जनसंपर्क अधिकारी की कुर्सियों के बीचों-बीच पड़ी टेबल पर एक जानवर (कुत्ता) आराम से बैठा हुआ हुआ है।

ये भी पढ़ें— कटने-फटने-गलने से मिलेगी मुक्ति, RBI बैठक में होने जा रहा 100 रुपए के इस खास नोट का ऐलान

लेकिन थाने के जिम्मेदारों से लेकर मातहत लोगों को कानो-कान इसकी ख़बर नहीं है। किसी बाहरी व्यक्ति की निगाह इस मंजर पर पड़ गई और उसे इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। अंत में फोटो को वायरल किया गया है। ये फोटो कब और किस दिन की है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। न ही कोई जिम्मेदार इस पर कुछ बोलने को तैयार है।

ये भी पढ़ें— अमृतसर: निरंकारी भवन में बम विस्फोट के कारण 3 की मौत, कई घायल

Tags:    

Similar News