ओवर टेक की कोशिश में यात्रियों से भरी बस पलटी, करीब एक दर्जन घायल

खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये और बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू हुईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

Update:2017-03-16 22:23 IST

बलरामपुर: उतरौला में एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। यह हादसा ओवर टेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को स्थानीय सीएचसी और नगर के अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम्स में भर्ती कराया गया है।

ओवरटेक के दौरान हादसा

गोंडा से बिस्कोहर बाजार जा रही प्राइवेट बस यूपी 32 जेड 1392 देवरिया मैनहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी।

खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये और बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू हुईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

उतरौला के कोतवाली प्रभारी ने छानबीन के बाद इस बात की पुष्टि की है कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ।

उन्होंने बताया कि सौभाग्य से दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

बस के मालिक की पहचान कर ली गई है और मामले की रिपोर्ट लिखी जा रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News