Hathras News: मैक्स ने बाइक सवार युवकों में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
Hathras News: जितेंद्र व मनीष पुत्र विनोद अपने चचेरे भाई बृजेश पुत्र भगवती प्रसाद को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आ रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक पुन्नेर भट्टा के निकट पहुंची तो मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी।;
Hathras News: हाथरस। जंक्शन के कैलोरा-महौ रोड पर मैक्स ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। एक को भर्ती कर यहीं पर उपचार दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मैक्स ने बाइक में मारी टक्कर
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महौ निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र हरप्रसाद महौ स्थित एक गैस एजेंसी पर काम करता था। शनिवार की सुबह जितेंद्र व मनीष पुत्र विनोद अपने चचेरे भाई बृजेश पुत्र भगवती प्रसाद को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आ रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक पुन्नेर भट्टा के निकट पहुंची तो मैक्स ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई।
युवक की मौत से परिवार में छाया मातम
पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया और बृजेश को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते परिवार व गांव के महिला-पुरुषों की जिला अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर भी परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो मातमी सन्नाटा छा गया।