Sonbhadra News: दर्जनों दुकानदारों पर बेदखली का खतरा, रेलवे ने थमाई नोटिस, एसडीएम से गुहार, प्रभावी पहल का दिया भरोसा

Sonbhadra News Today: बताते चलें कि दो साल से अधिक समय से रेलवे की ओर से थमाई जाती नोटिस और जब-तब चलाए जाते बुलडोजर से ह़ड़कंप की स्थिति बनी हुई है। व;

Update:2025-02-01 19:56 IST

Bulldozers Notice Railway Colony Chopan Area Sonbhadra News in Hindi

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, रेलवे कालोनी चोपन एरिया से सटे स्थित दुकानदारों, रहवासियों, सब्जी मंडी विक्रेताओं और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पटरी किनारे स्थित मझोले दुकानदारों पर बेदखली का खतरा लगातार मंडराता जा रहा है। रेलवे की तरफ से थमाई गई हालिया नोटिस को लेकर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। मसले को लेकर बुधवार को जहां, स्थानीय जनों ने एसडीएम ओबरा विवेक सिंह से प्रकरण में हस्तक्षेप की गुहार लगाई। वहीं चेयरमैन उस्मान अली की तरफ से भी एसडीएम के सामने दुकानदारों का पक्ष रखा गया।एसडीएम ने भरोसा दिया कि उनकी ओर से रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर प्रकरण के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

बताते चलें कि दो साल से अधिक समय से रेलवे की ओर से थमाई जाती नोटिस और जब-तब चलाए जाते बुलडोजर से ह़ड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वर्ष भर पूर्व सब्जी मंडी एरिया में, जेसीबी चलाकर सब्जी रौंदने के साथ ही, दो दिन पूर्व बुलडोजर चलाए जाने का मसला खासा गरमाया हुआ है। बताते हैं कि इसको लेकर शनिवार को रहवासियों-दुकानदारों की तरफ से, सब्जी मंडी से जुड़े रामलीला ग्राउंड पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, भाजपा नेता सुनील सिंह, अद एस नेता श्यामाचरण गिरी, अधिवक्ता अमित सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल की मौजूदगी में, रहवासियों-दुकानदारों ने, समस्या की जानकारी करने पहुंचे एसडीएम विवेक कुमार के समक्ष अपनी बात रखी। कहा कि वर्षों से वह यहां आबाद हैं। आरोप लगाया कि रेलवे अपनी निर्धारित एरिया से आगे बढ़कर उन्हें बेदखल करने पर उतारू हैं। कई बार संयुक्त सीमांकन की मांग की गई लेकिन रेलवे की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

संयुक्त सीमांकन से भाग रहे रेलवे के अधिकारी: चेयरमैन

नगर पंचायत चेयरमैन उस्मान अली ने एसडीएम से कहा कि जिस जगह को रेलवे अपना बताकर आए दिन बेदखली को नोटिस थमा रहा है, वहां वर्षों से सब्जी मंडी लग रही है। रामलीला का आयोजन होता है। कुछ तथाकथित लोग हैं सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर इस मामले को तूल देने में लगे हुए है। अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं।

किया दावा: सदमे से तीन-चार दुकानदारों की हो गई मौत

एसडीएम को बताया कि पूर्व में इस प्रकरण को लेकर ओबरा के तत्कालीन एसडीएम की तरफ से रेलवे के लोगों और रहवासियों के साथ संयुक्त बैठक की गई थी जिसमें तय किया गया था कि संयुक्त रूप से सीमांकन किया जाएगा लेकिन रेलवे के लोग अब तक इस पर तैनात नहीं हुए। दावा किया कि निर्धारित एरिया के बाहर जगाकर लगातार नोटिस थमाई जा रही है। आरोप लगाया कि इस सदमे के चलते तीन-चार लोगों-दुकानदारों की मौत भी हो चुकी है। इस मसले का क्या निष्कर्ष निकलता है? यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल इसको लेकर जहां रेलवे और स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, आखिर संयुक्त सीमांकन से रेलवे के अफसरों को दिक्कत क्यूं है? इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News