रायबरेली में निर्माणधीन बिल्डिंग गिरने से दर्जनों मजदूर घायल, सीएचसी में भर्ती

जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के बनिया का पुरवा गांव में बीजेपी नेता गोलू रस्तोगी के बिल्डिंग बनवाई जा रही थी। जिसमें बड़े पैमाने पर मानकों की अनदेखी की गई थी।;

Update:2019-06-19 21:13 IST

रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी नेता की निर्माणधीन बिल्डिंग के ढहने से मलबे में दबकर दर्जन भर मजदूर घायल हुए हैं। सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, अधिकारियों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कराया। बताया जा रहा है की मानकों की अनदेखी कर बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।

ये भी पढ़ें...रायबरेली जिला पंचायत मामला: मुख्य सचिव व डीएम से जवाब तलब

जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के बनिया का पुरवा गांव में बीजेपी नेता गोलू रस्तोगी के बिल्डिंग बनवाई जा रही थी। जिसमें बड़े पैमाने पर मानकों की अनदेखी की गई थी।

इसका परिणाम ये हुआ कि आज स्लेप का हिस्सा एकाएक टूट कर गिर पड़ा। जिसमें काम कर रहे एक दर्जन के ऊपर मजदूर मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दिया। तत्काल राहत एवं बचाव टीम के साथ डीएम नेहा शर्मा और एसपी सुनील सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने रायबरेली की घटना पर संज्ञान लेने के लिए ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

डीएम ने बताया कि स्थानीय लोगो ने आगे बढ़कर रेस्क्यू किया है। तीन लोगों को बाहर निकाला जा सका है, जिन्हें सीएचसी भेजा गया है, हम लोग वहां जा रहे हैं। आगे उन्हें जो ट्रीटमेंट दिलवाना होगा उसे दिलाया जाएगा। वही मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...भाजपाइयों ने राज्यपाल को बताई रायबरेली मामले की हकीकत

Tags:    

Similar News