डॉ. जगदीश गांधी को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Update:2018-09-09 10:20 IST

लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को आज ताज सिटी सेन्टर, गुरूग्राम में आयोजित ‘नार्थ एजुकेटर्स समिति’ में लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने दी।

श्री खन्ना ने बताया कि डॉ. गांधी के शिक्षा जगत में पिछले 59 वर्षों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एजुकेशन टुडे की ओर से इस महत्वपूर्ण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सीएमएस की विशिष्ट एवं अनूठी शिक्षा पद्धति के कारण यहां के स्टूडेंट्स विगत कई वर्षों से जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देते आ रहें हैं तो वही दूसरी ओर देश एवं दुनिया के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए सीएमएस का नाम रोशन कर रहें हैं।

श्री खन्ना ने बताया कि जगदीश गांधी की तरफ से सीएमएस में लागू की गई अनूठी एवं विशिष्ट शिक्षा पद्धति को आज न केवल देश के कई स्कूलों में बल्कि विश्व के कई अन्य देशों के स्कूलों में भी अपनाया जा रहा है।

इसके लिए विश्व के कई देशों के शिक्षकों का दल समय-समय पर सीएमएस की अनूठी एवं विशिष्ट शिक्षा पद्धति का अध्ययन करने के लिए लखनऊ आता रहता है। अभी हाल ही में थाईलैण्ड का एक 17 सदस्यीय शिक्षकों का दल सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति का अध्ययन करने के लिए लखनऊ आया था।

गौरतलब है कि विगत 59 वर्षों से सीएमएस अपनी विशिष्ट एवं अनूठी शिक्षा पद्धति के माध्यम से न केवल बच्चों को मानव जाति का गौरव एवं धरती पर ईश्वर का प्रकाश फैलाने वाले नागरिक तैयार कर रहा हैं बल्कि देश की महान ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की संस्कृति एवं सभ्यता के अनुरूप सारे विश्व में एकता एवं शांति की स्थापना के लिए भी प्रयासरत् हैं।

ये भी पढ़ें...लखनऊ: सीएमएस अलीगंज के बाहर प्रदर्शन कर रहे पैरेंट्स पर लाठीचार्ज

 

 

Tags:    

Similar News