टक्कर के बाद ट्रक में फंसी वैन में भड़की आग, ड्राइवर की जल कर मौत, तीन झुलसे
ट्रक से टकराते ही वैन में भीषण आग लग गई। वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंस गया जिससे चालक वैन में ही फंस गया। राहगीरों ने पीछे बैठे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। चालक को निकालने की कोशिश नाकाम रही और वह वैन में ही जिंदा जल गया।;
रामपुर: थाना शहजादनगर इलाके में एनएच 24 पर देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार शोलों में तब्दील हो गई। इस हादसे में कार का चालक जिंदा जल गया जबकि पीछे बैठे तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जिंदा जला ड्राइवर
-शहजादनगर थाना क्षेत्र में उदयराज की मंडैया के पास एक वैन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी।
-ट्रक से टकराते ही वैन में भीषण आग लग गई।
-वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंस गया जिससे चालक वैन में ही फंस गया।
-आग लगते ही राहगीरों ने पीछे बैठे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
-चालक को निकालने की कोशिश नाकाम रही और वह वैन में ही जिंदा जल गया।
शिनाख्त नहीं
-सूचना मिलते ही शहजादनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झुलसे यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा।
-घायलों में रूहेलखंड विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर मनोज कुमार, विपिन कुमार और अमरोहा के एक कॉलेज प्रोफेसर जीएस वार्ष्णेय हैं।
-घायलों से मिली जानकारी के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार ये लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद जा रहे थे।
-ये तीनों किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी एक वैन उनके पास पहुंची।
-चालक से बात होने के बाद तीनों उसमें सवार हो गए।
-अब तक चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...