Moradabad News: पत्नी की नाक काट दी, शराबी पति का अजीबो गरीब कारनामा
Moradabad News: शराब पीने से रोकने पर युवक ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। लहूलुहान महिला को उसका दादा पहले थाना कटघर और फिर जिला अस्पताल लेकर आया।;
Drunken husband strange act of chopping off wife nose in Moradabad (Newstrack)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में नाक काटने का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां शराबी पति ने ही अपनी पत्नी की नाक काट दी। बताया जा रहा है कि शराब पीने से रोकने पर युवक ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। लहूलुहान महिला को उसका दादा पहले थाना कटघर और फिर जिला अस्पताल लेकर आया। जहां शराबी पति के चाकू के वार से कटी नाक को जोड़ने में डॉक्टर को छह से आठ घंटे लगे।
क्या है पूरा मामला
थाना कटघर क्षेत्र के गांव ताजपुर के जोक में राजमिस्त्री का कार्य करने वाले जोगेंद्र को शराब पीने की लत है। वह सुबह से शराब पीने लगता है। रविवार की सुबह जोगेंद्र की पत्नी मनतेष का उसके पति से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि जोगेंद्र ने छुरा निकालकर पत्नी के चेहरे पर वार कर दिया। चाकू से मनतेष की नाक कट गई और खून बहने लगा। परिवार में शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए और विवाद को रोक दिया।
खून से लथपथ मनतेष को उसका दादा कलुआ पहले अपने साथ लेकर थाना कटघर पहुंचा फिर थाना कटघर से जिला अस्पताल पहुंचा। इंस्पेक्टर कटघर मनीष सक्सेना ने मनतेष को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में डा. अरुण तोमर ने बताया कि नाक पर आधा दर्जन टांके लगाने पड़े हैं।
दादा कलुआ ने बताया महिला का पति और मेरा पोता जोगेंद्र राजमिस्त्री का काम करता है। वह महीने में दस दिन काम करता है और बाकी दिन शराब पीता रहता है। इंस्पेक्टर कटघर मनीष सक्सेना ने बताया कि महिला की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जोगेंद्र घर से भागा हुआ है जल्द ही जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।