वाराणसीः कबीरचौरा स्थित जिला महिला हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की लापरवाही और संवेदनहीनता की वजह से एक महिला का प्रसव सीवर लाइन के पास कराया गया। हालांकि प्रसव कराने के लिए नर्स और दवाइयां हॉस्पिटल से ही लाया गया।
क्या था मामला?
-शबनम बलुआ थाना क्षेत्र के जलोदर गांव की रहने वाली हैं।
-शनिवार को वह कबीरचौरा स्थित जिला महिला हॉस्पिटल में प्रसव कराने आईं।
-हॉस्पिटल प्रसाशन द्वारा प्रसव न किए जाने के कारण उसके पेट में दर्द होने लगा।
-इसके बाद परिजनों ने उसे दूसरी जगह ले जाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें...हॉस्पिटल में स्वाथ्य राज्य मंत्री के इंस्पेक्शन के समय पीटी गई प्रसूता
-दर्द इतना तेज था कि हॉस्पिटल के पास बह रहे सीवर के पास वह गिर पड़ी।
-परिजनों ने इसकी सूचना हॉस्पिटल के नर्स और स्टाफ को दिया।
-इस पर नर्सों द्वारा महिला का वहीं प्रसूति कराया गया।
-परिजनों ने इस पूरे मामले पर महिला हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर आरोप लगाया है।
क्या कहते हैं परिजन?
-समय रहते ही डॉक्टर्स उनकी बात को गंभीरता से लेते तो यह नौबत नहीं आती।
-डॉक्टर्स पैसे मांग रही थी जो हम दे नहीं पाए।
-इसलिए उन्होंने ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें...हौसलों की उड़ान ने दी पहचान, साइकिल से बन गई उम्मीद की आशा
-पति मुख्तार पत्नी को लेकर चंदौली जिले के चहनिया स्वास्थ केंद्र गया।
-वहां से वाराणसी के मंडलीय हॉस्पिटल भेज दिया गया।
राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही महिलाओं के लिए सारी सुविधा लुटाने का दावा करते हैं। महिला जिला हॉस्पिटल की डॉक्टर ने तो हद ही कर दी, जिसके कारण सीवर लाइन के पास गरीब महिला को प्रसव कराना पड़ा। इस मामले पर हॉस्पिटल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें...ये कैसा अस्पताल? कुपोषण वार्ड में सड़ता रहा शव, बेसुध रहा प्रशासन