Ayodhya Rape and Murder Case: क्या है अयोध्या में निर्भया कांड का मामला, जहां दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत ने हिला दिया प्रदेश
Ayodhya Rape and Murder Case: अयोध्या में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या पर एसएसपी अयोध्या राजकरन नैयर ने बयान जारी किया है।;
Ayodhya Rape and Murder Case: अयोध्या में एक दलित बेटी 30 जनवरी को घर से बाहर गई। इसके बाद एक फरवरी को 22 वर्षीय उस यूवती का शव नग्न अवस्था में एक नाले में पड़ा मिला। शव देख प्रथम दृष्टया दुष्कर्म और फिर हत्या की आशंका जताई गई। मामले में आज यानी 2 फरवरी को अयोध्या एसएसपी ने बयान जारी किया है।
लापता युवती का शव मिलने के मामले में SSP अयोध्या राजकरन नैयर ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या कर शव लाकर फेंका गया। मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
अयोध्या में बीते दिन दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई। उसके शव को नग्न हालत में नाले में फेंका हुआ बरामद किया गया। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए। दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया। इस घटना से हर किसी का रूह कांप उठा।
दलित बेटी की निर्मम हत्या पर रो पड़े सांसद
इस घटना की खबर जब आयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को हुई तो वे रात में पीड़िता के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दिया है। साथ इंसाफ दिलाने का वादा किया। इसके बाद उन्होंने अगले दिन यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसी मामले को लेकर सांसद मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे फफक-फफक कर रोने पड़े। जिसके बाद उनके रोने की वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी घटना पर प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने घटना पर दुख जताया। साथ ही सांसद अवधेश प्रसाद के रोने वाले वीडियो पर उन्होंने तंज कसा। सीएम ने कहा कि सांसद का ये नौटंकी है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मामले में इन्हीं यानी सांसद के ही लोगों की संलिप्तता है।