पुनिया के कदमों में गिरी मूक-बधिर बलात्कार पीड़िता, आंसुओं ने मांगा इंसाफ

कांग्रेस के मंच पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब थाना सतरिख इलाके का एक परिवार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया के क़दमों में गिर गया। परिवार का आरोप है कि उनकी मूक बधिर बेटी के साथ बलात्कार हुआ, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। पुलिस कार्रवाई नहीं -शीला दीक्षित ने परिवार की व्यथा भी सुनी और उसे न्याय का भरोसा भी दिलाया।

Update: 2016-08-22 12:12 GMT

बाराबंकी: मूक बधिर बलात्कार पीड़िता का दर्द सिर्फ आंखों से ही नहीं छलका बल्कि पूरा परिवार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया के कदमों में गिर पड़ा। ये परिवार बेटी के मुजरिमों पर पुलिस कार्रवाई न होने से मायूस है। इसलिए जब कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया बाराबंकी पहुंचे तो पीड़िता समेत पूरे परिवार के धैर्य का बांध टूट गया। पुलिस ने बलात्कार के इस मामले में सिर्फ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है।

 

कदमों में पीड़ित

-यूपी में कांग्रेस की सीएम फेस शीला दीक्षित संदेश यात्रा लेकर बाराबंकी पहुंची थीं।

-मंच पर शीला दीक्षित और पीएल पुनिया समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद थे।

-नेताओं में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब थाना सतरिख इलाके का एक परिवार पुनिया के क़दमों में गिर गया।

-परिवार का आरोप है कि उनकी मूक बधिर बेटी के साथ बलात्कार हुआ, लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।

 

पुलिस कार्रवाई नहीं

-शीला दीक्षित ने परिवार की व्यथा भी सुनी और उसे न्याय का भरोसा भी दिलाया।

-बलात्कार पीड़िता न बोल सकती है, न सुन सकती है। जब वह घर में अकेली थी, तो पड़ोसी के संबंधी ने उससे बलात्कार कर डाला।

-बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने कहा कि मूक बधिर लड़की के परिजनों की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। चूंकि लड़की मूक बधिर है इसलिए एक्सपर्ट की मांग की गयी है। एक्सपर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News