Jaunpur News: बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर अधिवक्ता से ठगी, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
Jaunpur News: ठगों ने अधिवक्ता शैलेश मिश्रा से फर्जी विद्युत अधिकारी बनकर 42 हजार रुपये वसूले।;
Jaunpur News
Jaunpur News: शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के नाम पर ठगों का नया कारनामा सामने आया है । ठगों ने अधिवक्ता शैलेश मिश्रा से फर्जी विद्युत अधिकारी बनकर 42 हजार रुपये वसूले। पीड़ित की याचिका पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पी चतुर्वेदी की कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अधिवक्ता शैलेश मिश्रा राज कॉलोनी के निवासी हैं उन्होंने कोर्ट में दाखिल याचिका में बताया कि 22 जून 2024 को दोपहर करीब 1 बजे पांच अज्ञात युवक बाइक से उनके घर पहुंचे। उनकी बाइक पर 'विद्युत विभाग' लिखा था, लेकिन किसी के पास न वर्दी थी, न ही पहचान पत्र। संदेह होने पर जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने JE आनंद यादव का नाम लेते हुए फोन पर बात कराई और तत्काल 42 हजार रुपये की मांग की।
रकम न देने पर आरोपियों ने पीड़ित को धमकाते हुए घर में घुसकर बिजली मीटर से तार उखाड़ना शुरू कर दिया और कहा, "पांच हजार दे दो, यहीं निपटा देंगे।" पैसे न देने पर उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया।
अधिवक्ता शैलेश मिश्रा के अनुसार, बिना किसी वैधानिक नोटिस के बिजली काटना नियमों के खिलाफ है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सबूत पीड़ित के पास मौजूद है। बाद में वाहन की जांच करने पर सामने आया कि बाइक विमल कुमार के नाम पर पंजीकृत है और उसका बीमा वर्ष 2019 में ही समाप्त हो चुका था।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि ये लोग खुद को विद्युत विभाग का अधिकारी बताकर वसूली व धमकी दे रहे थे, जो संगीन अपराध है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी और जबरन वसूली समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।