Jaunpur News: दिशा की बैठक संपन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्याएं, जिले के विकास पर हुई चर्चा
Jaunpur News: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी और बाबू सिंह कुशवाहा ने की।;
दिशा की बैठक संपन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्याएं (social media)
Jaunpur News: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी और बाबू सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को बैठक में उठाया तथा विकास को लेकर चर्चा हुई।
विकास योजनाओं की समीक्षा, समस्याओं पर फोकस
विधायक रमेश मिश्रा ने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बदलापुर क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सेतु (पुलों) के कार्यों को जल्द पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 731 से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों के प्रारंभ पर ब्रेकर लगाने, संकेतक बोर्डों को दुरुस्त करने, और जिला पंचायत की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आवास और जल जीवन मिशन पर भी रखी बात
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर पात्र व्यक्ति को योजना में शामिल करने की मांग की। साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर पानी पहुँचाने के लिए डाली जा रही पाइपलाइन के बाद टूटी हुई सड़कों की मरम्मत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यों से आम जनता को भारी असुविधा हो रही है, जिसे जल्द दूर किया जाना चाहिए।
विद्युत समस्याओं पर विशेष ध्यान
बैठक में विधायक ने विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया और क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफॉर्मरों की उपलब्धता और खराब लाइन मरम्मत में देरी जैसी शिकायतों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक पंकज पटेल ने DISHA बैठक में उठाई जनसमस्याओं की आवाज
विधायक पंकज पटेल ने बैठक में जर्जर सड़कों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, और पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने तथा ट्रांसफॉर्मरों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
गुणवत्ता और समयबद्धता पर जताई नाराजगी
विधायक ने जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी आमजन के हित में नहीं है और प्रशासन को इन कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र और गुणवत्ता के साथ पूरा कराना चाहिए।
बैठक में प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद सीमा द्विवेदी, बाबू सिंह कुशवाहा, रमेश मिश्रा , विधायक जगदीश नारायण राय, डॉ. आर.के. पटेल, पंकज पटेल, रागिनी सोनकर, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।