Jaunpur News: विद्यालय के बगल में शराब का ठेका खुलने से नाराजगी, छात्रों ने शिक्षकों एवं ग्रामीणों संग किया प्रदर्शन

Jaunpur News: मामला जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर बाजार से गजेन्द्रपुर जाने वाली सड़क पर खुलने वाले नए शराब के ठीके को लेकर है ।;

Update:2025-04-07 12:13 IST

रामनगर-गजेन्द्रपुर मार्ग पर विद्यालय के बगल शराब का ठेका खुलने से नाराजगी   (photo: social media )

Jaunpur News: जब शिक्षा के मंदिर के बगल मधुशाला हो जाएगी तो क्या देश का भविष्य सुरक्षित रह पाएगा और कैसा असर पड़ेगा वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं पर। इस बात कि जिम्मेवारी सरकार, प्रशासन या ग्रामीण पर जाएगी। लेकिन यहां नौनिहालों को ही जिम्मेदारी समझ कर सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मामला जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर बाजार से गजेन्द्रपुर जाने वाली सड़क पर खुलने वाले नए शराब के ठीके को लेकर है, जहां ग्रामीण खासकर महिलाएं लगातार इस बात का विरोध कर रही हैं लेकिन अब बच्चे भी सड़क पर उतर गए।

बता दें कि बगल में प्राथमिक विद्यालय रामनगर, कंपोजिट विद्यालय रमनीपुर, बलदेव शिक्षण संस्थान का संचालन होता है। इसके अलावा इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इस रास्ते से बड़ी संख्या में होकर जाती हैं। विद्यालय के नजदीक मार्ग पर ही ठेका खुल गया है। आए दिन लोग वहीं पीकर मारपीट ,झगड़ा झंझट करेंगें, छात्राओं की दृष्टि से भी सुरक्षा की चिंता होना स्वाभाविक है । जिसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहा है लेकिन प्रशासन की कान में जूं नहीं रेंग रहा है ।

 बच्चों ने धरना प्रदर्शन किया 

आज फिर बच्चों ने धरना प्रदर्शन किया साथ ही शिक्षक एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे , प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन 1200 से अधिक बच्चे अब डाउन करते हैं और ढाई हजार से अधिक आबादी आवागमन करती है। जिसको लेकर उन्हें सुरक्षा की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि ठेका बंद ना किया जाए केवल यहां से स्थांतरित कर दिया जाए। बाकी उनको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है।

प्रदर्शन करने वालों में आलोक रंजन, उमेश मिश्रा, राम मिलन, राजेश निगम, अमित सिंह, सुभाष यादव, प्रमोद यादव,प्रवेश यादव, अशोक कुमार पांडे, आशुतोष, कपिल तिवारी, माता प्रसाद तिवारी, अरुण तिवारी, अरुण उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय,आदित्य, मुकेश, राम विलास, प्रमोद, राज कुमार, फूल चन्द्र यादव(प्रधान,)रबी गौड़,( प्रधान,), ओम यादव, दिलीप गुप्ता(पूर्व प्रधान ), बबलू तिवारी,आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News