पांच दिनों तक लाइन में लगी रहीं बुजुर्ग, SDM की पहल पर मिला शादी के लिए कैश

एसडीएम के सामने अपनी परेशानी बयान करके वह फूट फूट कर रो पड़ीं। एसडीएम दोनों को साथ लेकर पहले मुख्य डाकघर पहुंची और पोस्ट मास्टर को तुरंत कैश देने का निर्देश दिया। इसके बाद मां-बेटी को लेकर एसडीएम सिंडिकेट बैंक पहुंचीं और बैंककर्मियों को फटकारते हुए पैसे देने का आदेश दिया।

Update: 2016-11-17 14:48 GMT

बागपत: यूं तो शादी उमंगों का मौका होता है, लेकिन नोटबंदी के कारण उस पर ग्रहण लग गया है। बागपत में एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने पांच दिनों तक बैंक और डाकघर की लाइनों में लगती रहीं और असफल रहीं। आखिरकार, हार कर उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम ने खुद बैंक और डाकघर जाकर वृद्धा और उनकी बेटी को पैसा दिलवाया।

नहीं मिली सफलता

-गगन विहार निवासी बुजुर्ग राजबीरी की बेटी पूजा की 9 दिसंबर को शादी होनी है।

-शादी की खरीदारी के लिए राजबीरी देवी अपने डाकघर खाते और सिंडिकेट बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए भटक रही थीं।

-पांच दिन चक्कर काटने और शादी कार्ड के साथ दूसरे सुबूत दिखाने के बाद भी राजबीरी पैसे नहीं निकाल सकीं।

-जब इन दोनों का सब्र जवाब दे गया तो मां-बेटी ने गुरुवार को एसडीएम दीपाली कौशिक से गुहार लगाई।

रो पड़ीं बुजुर्ग

-राजबीरी देवी एसडीएम के सामने अपनी परेशानी बयान करके फूट फूट कर रो पड़ीं।

-मामले की गंभीरता देखते हुए एसडीएम दोनों को साथ लेकर पहले मुख्य डाकघर पहुंची और पोस्ट मास्टर को तुरंत कैश देने का निर्देश दिया।

-डाकघर से पैसे निकालने के बाद मां-बेटी को साथ लेकर एसडीएम सिंडिकेट बैंक पहुंचीं और बैंककर्मियों को फटकारते हुए पैसे देने का आदेश दिया।

-आखिरकार, बुजुर्ग राजबीरी और बेटी पूजा अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके पैसे हासिल करने में सफल रहीं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News