Election Commission Update: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- यूपी में समय से चुनाव कराने की मांग

Election Commission Live Update 2022:आज चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहा है। जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-12-30 12:30 IST

चुनाव आयोग प्रेस कॉफ्रेस (फोटो-न्यूजट्रैक)

Election Commission Live Update: आने वाले साल 2022 में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर है। जिनमें से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चर्चाएं काफी जोरों पर हैं। ऐसे में आज चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहा है। जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बारे मे चुनाव आयोग ने बताया कि सभी दलों ने उनसे समय पर चुनाव कराने की मांग की है। जीं हां ये इसलिए कि यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से चुनाव को टाला नहीं जाएगा। 

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस लाइव अपडेट्स (Elections commission Press Conference Live Updates), चुनाव आयोग की जिलाधिकारियों पुलिस प्रमुखों से बैठक (Elections commission met district magistrates, police chiefs) के बाद प्रेस कांफ्रेंस। मुख्य चुनाव आयुक्त कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेंस (Chief Election Commissioner Sushil Chandra)

योजना भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने की प्रेसवार्ता शुरू।



 





Live Updates
2021-12-30 07:15 GMT

Election Commission Live Update 2022: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा अपने एप की जानकारी दी जिसमें कोई भी सूचना चुनाव आयोग तक तत्काल पहुचा सकता है। किसी भी गड़बड़ी को रोकने पर चर्चा हुई है। सभी दल समय से चुनाव कराने के पक्ष में हैं। 5 जनवरी के बाद चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। जनभागीदारी से ही निष्पक्ष चुनाव संभव है। महिला मतदाताओं की सुरक्षा पर भी बात हुई है। यूपी में करीब 50 फीसद लोगों को टीका लगता चुका है। रेलवे एयरपोर्ट को सख्त निर्देश दिये गए हैं।

अपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को अखबार में अपने अपराधों की जानकारी देनी होगी। दलों को भी ये बताना होगा। इसके बाद च्वाइस वोटर के हाथ में होगी। वोटर हेल्पलाइन के लिए भी एप जारी किये जाएंगे। सभी दलों से आदर्श आचार संहिता के पालन का आग्रह। फेक न्यूज पेड न्यूज पर कार्रवाई की जाएगी।

2021-12-30 07:07 GMT

Election Commission Live Update 2022: चुनाव आयोग ने कहा पोलिंग टाइम एक घंटे बढ़ा दिया जाएगा। कानून व्यवस्था प्रबंधन के लिए विस्तृत चर्चा हुई है। राजनीतिक दलों से भी वार्ता हुई है। कोई भी पक्षपात नहीं करेगा। जो भी अधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक जगह नियुक्त हैं उनका ट्रांसफर होगा। पांच हजार लोगों का ट्रांसफर हो चुका है।

आयोग ने क्रिटिकल निर्वाचन क्षेत्रों को सब्जेक्टिव आधार पर आधारित करने का निर्देश दिया है ताकि कोई मतदान को प्रभावित न कर पाए। सभी सीमा चौकियों को निगरानी पर रखा जाएगा। नियमित बैठकें की जाएं। सभी सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि कोई भी चुनाव को प्रभावित न कर पाए।

2021-12-30 07:06 GMT

Election Commission Live Update 2022: पुलिस,शासन के अफसरों से मुलाकात हुई। प्रलोभन फ्री चुनाव कराना प्राथमिकता है। सभी दलों ने कहा समय पर चुनाव हो। कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। बैठक में सभी दलों ने सुझाव दिए जिसपर चर्चा हुई।  प्रलोभन मुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता है।

2021-12-30 07:05 GMT

Election Commission Live Update 2022:  14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा। प्रदेश सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा। सभी पार्टियों के साथ हमारी मीटिंग हुई ।राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

2021-12-30 07:04 GMT

Election Commission Live Update 2022: चुनाव आयोग ने कहा है कि पांच जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्सी साल से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग लोग और कोविड से पीड़ित लोगों तक चुनाव आयोग उनके दरवाजे पर जाकर मतदान कराएगा।

2021-12-30 07:04 GMT

Election Commission Live Update 2022: रैलियों में कोविड नियमों को लेकर चिंता

2021-12-30 07:02 GMT

Election Commission Live Update 2022: बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर से वोट देने की सुविधा

2021-12-30 07:02 GMT

Election Commission Live Update 2022: यूपी में 52 फीसदी नए वोटर, महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी


2021-12-30 07:01 GMT

Election Commission Live Update 2022: सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव के पक्ष में हैंः

Tags:    

Similar News