जालौन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

जालौन में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया

Report :  Afsar Haq
Published By :  Ashiki
Update:2021-04-12 21:02 IST

फोटो- सोशल मीडिया 

जालौन: जालौन में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए। वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने नदीगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। साथ ही जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके।

यह मुठभेड़ जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के नावली के जंगल में हुई। जहां पुलिस को सूचना मिली कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिये बदमाश जंगल में योजना बना रहे हैं, जिस पर रेंढ़र थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिस पर एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण यादव और सर्विलांस की टीम मौके ओर पहुंची और नावली के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया।


जहां पुलिस को कुछ बदमाश योजना बनाते दिखे, जिस पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन उसके पहले ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचते हुए पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसी बीच अन्य बदमाश बीहड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गए। जहां पुलिस ने उनका पीछा किया, साथ ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वही गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस नदीगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई, जहां उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा शुरू कराया गया।


घायल बदमाश के बारे में बताया गया की वह ग्वालियर का रहने वाला है, जिसका नाम भूपेंद्र उर्फ़ निक्की है। जिसके खिलाफ ग्वालियर तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड खोजने में लगी है।

Tags:    

Similar News